facebookmetapixel
ICICI Prudential AMC ने पहले दिन ही बाजार में मचाया धमाल, बना सबसे कीमती शेयररिटायरमेंट निवेश का सच: EPF-NPS से लेकर FD तक, 2025 में बुजुर्गों को कितना मिला रिटर्न?Adani Group लगाएगा उत्तर प्रदेश में न्यूक्लियर पावर प्लांट, राज्य में लेगेंगे आठ छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरShare Market: शेयर बाजार में जोरदार वापसी! 4 दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स–निफ्टी उछलेमहाराष्ट्र का अनार अमेरिका के लिए रवाना, JNPT बंदरगाह से पहला कंटेनर समुद्र मार्ग से भेजा गयाIPO 2025: रिकॉर्ड पैसा, लेकिन निवेशकों को मिला क्या?अमेरिका और यूरोप की नीति में बदलाव से एशियाई इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को झटका, EV कंपनियां मुश्किल में‘आम आदमी को उठाना पड़ सकता है बैंकिंग सिस्टम का नुकसान’, रॉबर्ट कियोसाकी ने लोगों को क्यों चेताया?पिरामल फाइनेंस श्रीराम लाइफ में 14.72% हिस्सेदारी Sanlam ग्रुप को बेचेगी, ₹600 करोड़ का सौदाEPFO का बड़ा फैसला: नौकरी बदलते समय वीकेंड और छुट्टियां अब सर्विस ब्रेक नहीं मानी जाएंगी

एचयूएल घटाने लगी उत्पादों के दाम

Last Updated- December 11, 2022 | 2:00 PM IST

देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) ने अपने उत्पादों के दाम घटाने शुरू कर दिए हैं। उसने साबुन तथा डिटर्जेंट के दाम में 3 से 18 फीसदी की कटौती की है। 
कंपनी के वितरकों ने बताया कि एचयूएल अपने उत्पाद सस्ते कर रही है। कच्चे माल के दाम में तेजी के बीच पिछले कुछ समय से एफएमसीजी उत्पादों के दाम में लगातार बढ़ोतरी की गई थी। लेकिन जून तिमाही से कच्चे माल के दाम नरम हुए हैं, जिससे अब कटौती की गई है। पिछली पांच तिमाहियों में एचयूएल ने कई उत्पादों के दाम  42 फीसदी तक बढ़ा दिए थे। 
एचयूएल ने सर्फ एक्सेल लिक्विड के आधा लीटर पैक का दाम 115 रुपये से घटाकर 112 रुपये (2.6 फीसदी कटौती) कर दिया है। इसी तरह रिन डिटर्जेंट पाउडर का एक किलो का पैक अब 103 रुपये के बजाय 99 रुपये में मिल रहा है। लाइफबॉय साबुन (125 ग्राम के 4 साबुन) के पैक का दाम 140 रुपये से कम कर 132 रुपये 
किया गया है। डव साबुन के दाम में 18.52 फीसदी, व्हील ग्रीन बार में 10.71 फीसदी और लक्स साबुन के दाम में 10.9 फीसदी की कटौती की गई है।
दाम में कटौती के बारे में जानकारी के लिए एचयूएल को ईमेल किया गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक कंपनी का जवाब नहीं आया।
एचयूएल के एक वितरक ने बताया कि कंपनी ने बिक्री बढ़ाने के लिए बाजार में ज्यादा माल भेजने के कहा है। एक अन्य वितरक ने कहा कि दाम में पूरी कटौती का लाभ ग्राहकों को नहीं मिलेगा। लेकिन कंपनी ने कहा कि दाम में कुछ कटौती वितरकों के लिए की गई है और इसका लाभ अगले 15 दिन में ग्राहकों को मिलने लगेगा।
साबुन के मामले में एचयूएल की प्रतिस्पर्धी कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने पिछले महीने चुनिंदा उत्पादों के दाम में कटौती की थी। उसने गोदरेज नंबर 1 साबुन का वजन 41 ग्राम से बढ़ाकर 50 ग्राम कर दिया था। साबुन के 5 नग के पैकेट का दाम भी 140 रुपये से घटाकर 120 रुपये कर दिया गया था।
पिछले 6 महीनों में कच्चे पाम तेल के दाम में 40 फीसदी और पाम फैटी एसिड डिस्टिलेट (पीएफएडी) की कीमतों में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। इससे एफएमसीजी कंपनियों की उत्पादन लागत कम हुई है।
दौलत कैपिटल में वाइस प्रेसिडेंट सचिन बोवडे ने कहा, ‘कच्चे माल की बढ़ती लागत देखते हुए एफएमसीजी कंपनियां पिछले दो साल से अपने उत्पाद महंगे कर रही थीं।
अब पाम तेल के दाम कम हुए हैं और कंपनियां कच्चे माल की घटती लागत का लाभ ग्राहकों को दे रही हैं ताकि आने वाली तिमाहियों में उनकी बिक्री बढ़ सके। कीमतों में बढ़ोतरी के कारण कई उत्पादों की बिक्री भी प्रभावित हुई थी।’

First Published - October 7, 2022 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट