कंपनियां

HUL Q4 Results: हिंदुस्तान यूनिलीवर का नेट प्रॉफिट 6% गिरा लेकिन रेवेन्यू बढ़ा, कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान

हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever Profit) का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,406 करोड़ रुपये पर आ गया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 24, 2024 | 5:08 PM IST

HUL Q4 Results: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया।

कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,406 करोड़ रुपये पर आ गया जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 2,552 करोड़ रुपये था।

हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever Profit) का मुनाफा 2,462 करोड़ रुपये तक रहने का अनुमान लगाया गया था। इसके अलावा जनवरी-मार्च तिमाही में ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू मामूली वृद्धि के साथ 14,693 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 14,638 करोड़ रुपये था।

इस बीच, हिंदुस्तान यूनिलीवर के बोर्ड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 24 रुपये के फ़ाइनल डिविडेंड की भी सिफारिश की है।

First Published : April 24, 2024 | 4:38 PM IST