facebookmetapixel
Market Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदा

ICICI बैंक के सितंबर तिमाही में शानदार आंकड़ों के बाद विश्लेषकों के बीच भारी उत्साह

ICICI बैंक का शेयर शॉर्ट टर्म में HDFC बैंक से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है: विश्लेषक

Last Updated- October 23, 2023 | 10:03 PM IST
ICICI Bank के आ सकते हैं उजले दिन, शेयर में 19 फीसदी रिटर्न की उम्मीद Bright days may come for ICICI Bank, 19 percent return expected in shares

विश्लेषकों ने सोमवार को कहा कि ICICI बैंक का शेयर शॉर्ट टर्म में HDFC बैंक के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। संदीप बख्शी के नेतृत्व वाले ICICI बैंक ने वित्त वर्ष 2024 की सितंबर तिमाही में मजबूत नतीजे दर्ज किए हैं।

उनका कहना है कि वित्तीय नतीजों से इस बात की पुष्टि हुई है कि ICICI बैंक प्रौद्योगिकी-केंद्रित पहलों की मदद से HDFC बैंक की तुलना में ज्यादा मजबूत वृद्धि बरकरार रखने में सफल हो रहा है। वहीं HDFC बैंक को विलय संबंधित चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

पिछले तीन महीनों में ICICI बैंक का शेयर 6.7 प्रतिशत गिरा है, जबकि HDFC बैंक में 10.14 प्रतिशत की गिरावट आई। इसलिए दूसरी तिमाही के प्रदर्शन ने ICICI बैंक को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान परिसंपत्ति गुणवत्ता सुधार और लगातार वृद्धि के साथ मजबूत प्रतिफल अनुपात की राह पर ला दिया है।

जेएम फाइनैंशियल के विश्लेषकों ने कहा है, ‘ICICI बैंक ने पिछले 3/6/12 महीनों के दौरान निफ्टी बैंक सूचकांक के मुकाबले -1 प्रतिशत/+0.5 प्रतिशत/-4 प्रतिशत तक कमजोर प्रदर्शन किया है और इसलिए हमें अनुकूल वृद्धि तथा बैंक को मजबूत क्रियान्वयन का लाभ मिलने की संभावना है।’बैंक के नतीजों पर ब्रोकरों की राय:

एमके ग्लोबल
रेटिंग: खरीदें
कीमत लक्ष्य: 1,375 रुपये

ICICI बैंक सालाना आधार पर 18 प्रतिशत/तिमाही आधार पर 5 प्रतिशत की ऋण वृद्धि के साथ आगे बना हुआ है और इस तरह वह अपने सबसे बड़े प्रतिस्पर्धी HDFC बैंक को भी पीछे छोड़ रहा है।

रिटेल वृद्धि सालाना आधार पर 22 प्रतिशत के साथ मजबूत बनी हुई है और इसलिए वृद्धि के लिए असुरक्षित ऋणों पर निर्भरता घट रही है। एसएमई बहीखाता भी सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़ा, जिसे बैंक ने नए विकास इंजन के तौर पर चिह्नित किया है।

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज
रेटिंग: खरीदें
कीमत लक्ष्य: 1,180 रुपये

ICICI बैंक मजबूत बैलेंस शीट और प्रतिस्पर्धियों से बेहतर आय प्रोफाइल वाले बैंकों में शमिल रहा है। भले ही उसका शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) एक और तिमाही में सुस्त रह सकता है लेकिन हम इसे प्रतिस्पर्धियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते देख रहे हैं।

फिलिप कैपिटल
रेटिंग: खरीदें
कीमत लक्ष्य: 1,140 रुपये

छोटे आकार के असुरक्षित उत्पादों में उद्योग में दबाव के संकेत निवेश धारणा प्रभावित कर रहे हैं। हालांकि मजबूत बैलेंस शीट और पूंजी स्थिति के साथ बैंक व्यवस्था में वृद्धि के अवसरों का लाभ उठाने को तैयार है। हमें वित्त वर्ष 2024/25 में 15.4 प्रतिशत/13.6 प्रतिशत से अधिक की आय वृद्धि का अनुमान है जिससे बैंक को 2 प्रतिशत आरओए दर्ज करने में मदद मिल सकती है।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज
रेटिंग: खरीदें
कीमत लक्ष्य: 1,140 रुपये

ICICI बैंक अन्य सेगमेंटों में तेज वृद्धि दर्ज कर रहा है और तेज रफ्तार के लिए असुरक्षित ऋणों के पोर्टफोलियो पर पूरी तरह से निर्भर नहीं है। हमारा मानना है कि इस सेगमेंट में परिसंपत्ति गुणवत्ता से जुड़ी चिंताएं बैंक के लिए नई नहीं हैं। ध्यान देने की बात यह है कि ICICI बैंक प्रतिस्पर्धियों में संभवत: अच्छी स्थिति में बना हुआ है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज
रेटिंग: खरीदें
कीमत लक्ष्य: 1,120 रुपये

ICICI बैंक ने सितंबर तिमाही में शानदार आंकड़े दर्ज किए, क्योंकि उसे एनआईआई में सुधार तथा मजबूत परिसंपत्ति गुणवत्ता से मदद मिली। हमने वित्त वर्ष 2024/वित्त वर्ष 2025 के अनुमान 3 प्रतिशत/4 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं।

First Published - October 23, 2023 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट