facebookmetapixel
परमाणु दौड़ में फिर उतरा अमेरिका! 33 साल बाद टेस्ट का आदेश, ट्रंप बोले – हमें करना ही पड़ाStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार; सेंसेक्स 84,750 पर, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: कोल इंडिया, विप्रो, एलएंडटी समेत ये 10 बड़े स्टॉक रहेंगे फोकस मेंLIC ने टाटा कंज्यूमर और डाबर में बढ़ाई हिस्सेदारी – जानिए क्या है वजहBFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टी

HONOR की हो रही भारत में वापसी, देश में ही विनिर्माण की हो रही तैयारी

Honor ने भारत में अपने स्मार्टफोन की बिक्री कर दी थी बंद

Last Updated- August 21, 2023 | 10:45 PM IST
Honor Smartphones to be Made in India by November

चीन का स्मार्टफोन ब्रांड – ऑनर (Honor) स्थानीय कंपनी के साथ लाइसेंसिंग सौदे के जरिये भारत में दोबारा शुरुआत करेगा। यह अगले साल की शुरुआत में घरेलू विनिर्माण शुरू करने की योजना बना रहा है। इसके कंट्री हेड ने रॉयटर्स को यह जानकारी दी है।

ऑनर ने भारत में अपने स्मार्टफोन की बिक्री बंद कर दी थी। कथित रूप से मार्केटिंग के सीमित बजट और विवेकपूर्ण पोर्टफोलियो प्रबंधन में कमी के कारण पिछले साल यह पीछे हट गया था।

काउंटरपॉइंट रिसर्च के उपाध्यक्ष नील शाह ने कहा कि भारत वर्ष 2020 तक हुआवेई टेक्नोलॉजिज के स्वामित्व वाले ऑनर के लिए कभी भी प्रमुख बाजार नहीं था, जब इस पर ब्रांड अलग करने और रणनीति का पुनर्मूल्यांकन करने का दबाव था।

Also read: Amazon vs Flipkart sale: जानिए आपको सस्ता iPhone 14 कहां मिलेगा?

ऑनर की यह वापसी गुरुग्राम की नवगठित फर्म ऑनर टेक के साथ लाइसेंसिंग सौदे पर आधारित है, जो प्रौद्योगिकी और हार्डवेयर के हस्तांतरण से जुड़ा हुआ है। यह भारत में ऑनर फोन के तीन वेरिएंट पेश करेगी। इसकी मध्य स्तर वाली सीरीज ‘नंबर’ सितंबर तक पेश किए जाने की उम्मीद है।

स्थानीय शेयरधारकों के पूर्ण स्वामित्व वाली यह कंपनी भारत में ऑनर ब्रांडे के स्मार्टफोन बनाएगी, बेचेगी और उनके लिए सेवा देगी।

कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी माधव शेठ ने कहा कि सभी फोन अंततः भारत में निर्मित किए जाएंगे। इस संबंध में उन्होंने और अधिक जानकारी नहीं दी। शेठ ऑनर की प्रतिस्पर्धी रियलमी के अधिकारी थे। उन्हें भारत में इसके विस्तार का श्रेय दिया गया था। उन्होंने कहा कि अतीत में (भारत) सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि कोई ब्रांड (चीनी) भारत में किस तरह जवाबदेह हो सकता है?

Also read: Ola के CEO ने कहा- EV बदल देगी तस्वीर, बंद कीजिए पेट्रोल स्कूटर बनाना…

हाल ही में चीन के कारोबारों को भारत में मशक्कत करनी पड़ी है क्योंकि सरकार ने कई ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है और अपने पड़ोसी की ओर से अधिग्रहण के कदमों को रोकने के लिए निवेश पर जांच तेज की है।

काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार ऑनर तकरीबन 20 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी वाली भारत में शीर्ष विक्रेता सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी, जिसके बाद वीवो, श्याओमी, रियलमी वगैरह का स्थान आता है।

First Published - August 21, 2023 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट