कोविड-19 के प्रसार के चलते आवाजाही में अवरोध और उपभोक्ताओं की कमजोर अवधारणा से टाटा स्टील के उत्पादन और बिक्री में वित्त वर्ष 21 की पहली तिमाही में गिरावट दर्ज की गई।
पहली तिमाही में टाटा स्टील इंडिया की बिक्री सालाना आधार पर 26.26 फीसदी घटी जबकि तिमाही आधार पर उसमें 27.54 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।
सालाना आधार पर कंपनी का उत्पादन 33.54 फीसदी घटा जबकि तिमाही आधार पर उत्पादन 36.78 फीसदी घटकर 29.9 लाख टन रह गया।
कंपनी ने कहा कि कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में उत्पादन व बिक्री कम रही क्योंंकि कोविड के प्रसार और आवाजाही पर पाबंदी का विभिन्न इलाकों में उद्योग की गतिविधियोंं और उपभोक्ताओं की अवधारणा पर असर पड़ा।
उत्पादन और बिक्री में गिरावट हालांकि यूरोप मेंं कम रही। सालाना आधार पर वहां बिक्री 14.15 फीसदी घटा जबकि तिमाही आधार पर यह 18.82 फीसदी घटकर 19.4 लाख टन रह गया। सालाना आधार पर उत्पादन 19.24 फीसदी घटा जबकि सालाना आधार पर 18.93 फीसदी घटकर 21.4 लाख टन रह गया।
टाटा स्टील ने कहा कि अप्रैल व मई में बिक्री कम रही जबकि जून में उसमें सुधार आया क्योंकि भारत में राष्ट्रीय लॉकडाउन के बाद आर्थिक गतििवधियोंं में सुधार दर्ज हुआ। कंपनी ने कहा, अर्थव्यवस्था के खुलने और देसी मांग में सुधार के कारण देसी बिक्री दूसरी तिमाही से बढ़ेगी।
उत्पादन क्षमता के इस्तेमाल का स्तर जून के आखिर में बढ़कर 80 फीसदी पर पहुंच गया। डाउनस्ट्रीम सुविधा भी दोबारा शुरू हो गई है और धीरे-धीरे उसमें तेजी आ रही है।
ज्यादातर स्टील कंपनियों ने जून में बिक्री में सुधार देखा। सेल ने जून महीने में बिक्री में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हासिल की। देसी व निर्यात बिक्री 12.7 लाख टन रही, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 19 फीसदी ज्यादा है।
जिंदल स्टील ऐंड पावर ने अब तक की सर्वोच्च मासिक बिक्री दर्ज की और जून में उसका उत्पादन 6.26 लाख टन रहा। एकीकृत स्टील बिक्री तिमाही आधार पर 7 फीसदी बढ़कर 20.7 लाख टन रही।