हेक्सावेयर ने कहा है कि उसने 6.6 करोड़ डॉलर में साइबर सुरक्षा कंपनी साइबरसॉल्व का अधिग्रहण किया है। साइबरसॉल्व की एक्सेस मैनेजमेंट में विशेषज्ञता है और हेक्सावेयर का उद्देश्य तेजी से बढ़ते साइबर सुरक्षा कारोबार क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाना है।
साल 2016 में गठित यह अमेरिकी कंपनी अपने ग्राहकों को परामर्श और सिस्टम इंटीग्रेशन सेवाएं देती है। इस क्षेत्र में 500 से ज्यादा सेवाएं दे चुकी है। वह पहचान प्रबंधन, पहचान शासन, पहुंच प्रबंधन और विशेष पहुंच नियंत्रण जैसे क्षेत्रों में सेवाएं देती हैं।
हेक्सावेयर के अध्यक्ष और डिजिटल आईटी परिचालन और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) के वैश्विक प्रमुख सिद्धार्थ दर ने कहा, ‘उन्होंने वर्षों से पहचान के क्षेत्र में गहरी विशेषज्ञता हासिल की है और फार्च्यून 1,000 श्रेणी में हमारा कोई कॉमन ग्राहक नहीं है। हम साइबरसॉल्व की क्षमता को अपने ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं और अपनी सेवाओं का पोर्टफोलियो भी उन तक पहुंचा सकते हैं।’
सौदे के तहत 3.45 करोड़ डॉलर का अग्रिम भुगतान किया जाएगा, जबकि शेष रकम कुछ तय प्रदर्शन मानदंडों को पूरा करने पर दी जाएगी।
अमेरिका, भारत और कनाडा में कार्यालय रखने वाली साइबरसॉल्व ने कहा कि विलय के बाद उसके 230 कर्मचारी एचसीएल में चले जाएंगे। कंपनी ने पिछले साल 2.58 करोड़ डॉलर और इस साल के पहले नौ महीनों में 1.85 करोड़ डॉलर का राजस्व दर्ज किया है।
साइबर सॉल्व के मुख्य कार्य अधिकारी मोहित वैश ने कहा, ‘हमारा मिशन हमेशा से हर डिजिटल बातचीत में विश्वास जगाना रहा है। हेक्सावेयर से जुड़ने से हमें इस मिशन को आगे बढ़ाने का मौका मिलता है। इसके जरिये अपनी पहुंच का विस्तार कर पाएंगे, एआई का और अच्छे से इस्तेमाल कर पाएंगे और दुनिया भर के उद्यमों के लिए मापने लायक सुरक्षा परिणाम तैयार कर पाएंगे।’