facebookmetapixel
वंदे मातरम् के महत्त्वपूर्ण छंद 1937 में हटाए गए, उसी ने बोए थे विभाजन के बीज: प्रधानमंत्री मोदीअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले— ‘मोदी मेरे दोस्त हैं’, अगले साल भारत आने की संभावना भी जताईऑफिस मांग में टॉप-10 माइक्रो मार्केट का दबदबाBihar Elections: बिहार में मुरझा रही छात्र राजनीति की पौध, कॉलेजों से नहीं निकल रहे नए नेतासंपत्ति पंजीकरण में सुधार के लिए ब्लॉकचेन तकनीक अपनाए सरकार: सुप्रीम कोर्टदिल्ली हवाई अड्डे पर सिस्टम फेल, 300 उड़ानों में देरी; यात्रियों की बढ़ी परेशानी‘पायलट पर दोष नहीं लगाया जा सकता’ — सुप्रीम कोर्ट ने कहा, एयर इंडिया हादसे में निष्पक्ष जांच जरूरीबिहार में सत्ता वापसी की जंग: लालू की विरासत पर सवार तेजस्वी यादव के लिए चुनौतीढाका से कोलंबो तक: GenZ ने भ्रष्ट शासन पर गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया हैसीखने-सिखाने का हाल: QS रैंकिंग ने दिखाई शिक्षा प्रशासन में सुधार की जरूरत

Hexaware ने साइबर सुरक्षा कंपनी साइबरसॉल्व को $6.6 करोड़ में खरीदा, IT कारोबार को मिलेगी नई ताकत

हेक्सावेयर द्वारा 6.6 करोड़ डॉलर में साइबरसॉल्व के अधिग्रहण को मंजूरी दी गई है जिससे कंपनी की साइबर सुरक्षा और डिजिटल आईटी क्षमताओं को और मजबूत माना जा रहा है

Last Updated- November 07, 2025 | 9:34 PM IST
Hexaware
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

हेक्सावेयर ने कहा है कि उसने 6.6 करोड़ डॉलर में साइबर सुरक्षा कंपनी साइबरसॉल्व का अधिग्रहण किया है। साइबरसॉल्व की एक्सेस मैनेजमेंट में विशेषज्ञता है और हेक्सावेयर का उद्देश्य तेजी से बढ़ते साइबर सुरक्षा कारोबार क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाना है।

साल 2016 में गठित यह अमेरिकी कंपनी अपने ग्राहकों को परामर्श और सिस्टम इंटीग्रेशन सेवाएं देती है। इस क्षेत्र में 500 से ज्यादा सेवाएं दे चुकी है। वह पहचान प्रबंधन, पहचान शासन, पहुंच प्रबंधन और विशेष पहुंच नियंत्रण जैसे क्षेत्रों में सेवाएं देती हैं।

हेक्सावेयर के अध्यक्ष और डिजिटल आईटी परिचालन और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) के वैश्विक प्रमुख सिद्धार्थ दर ने कहा, ‘उन्होंने वर्षों से पहचान के क्षेत्र में गहरी विशेषज्ञता हासिल की है और फार्च्यून 1,000 श्रेणी में हमारा कोई कॉमन ग्राहक नहीं है। हम साइबरसॉल्व की क्षमता को अपने ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं और अपनी सेवाओं का पोर्टफोलियो भी उन तक पहुंचा सकते हैं।’

सौदे के तहत 3.45 करोड़ डॉलर का अग्रिम भुगतान किया जाएगा, जबकि शेष रकम कुछ तय प्रदर्शन मानदंडों को पूरा करने पर दी जाएगी।

अमेरिका, भारत और कनाडा में कार्यालय रखने वाली साइबरसॉल्व ने कहा कि विलय के बाद उसके 230 कर्मचारी एचसीएल में चले जाएंगे। कंपनी ने पिछले साल 2.58 करोड़ डॉलर और इस साल के पहले नौ महीनों में 1.85 करोड़ डॉलर का राजस्व दर्ज किया है।

साइबर सॉल्व के मुख्य कार्य अधिकारी मोहित वैश ने कहा, ‘हमारा मिशन हमेशा से हर डिजिटल बातचीत में विश्वास जगाना रहा है। हेक्सावेयर से जुड़ने से हमें इस मिशन को आगे बढ़ाने का मौका मिलता है। इसके जरिये अपनी पहुंच का विस्तार कर पाएंगे, एआई का और अच्छे से इस्तेमाल कर पाएंगे और दुनिया भर के उद्यमों के लिए मापने लायक सुरक्षा परिणाम तैयार कर पाएंगे।’

First Published - November 7, 2025 | 9:25 PM IST

संबंधित पोस्ट