डिजिटल समाधानों की वैश्विक सेवा प्रदाता हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने सोमवार को मिनियापोलिस की डेटा कंसल्टिंग कंपनी सॉफ्टक्रिलिक के अधिग्रहण की घोषणा की। इस अधिग्रहण का उद्देश्य हेक्सावेयर की डेटा और एनालिटिक्स क्षमताओं को मजबूत करना, जिससे कंपनी अपने ग्राहकों को डेटा और प्रौद्योगिकी के जरिये मार्केटिंग आगे बढ़ाने के लिए सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला पेश कर सके। हालांकि, सौदे की वित्तीय जानकारी नहीं दी गई है।
हेक्सावेयर ने एक बयान में कहा है, ‘हेक्सावेयर के इंजीनियरिंग कौशल और एआई विशेषता के साथ-साथ उसके ग्राहक और मार्केटिंग प्रौद्योगिकी में सॉफ्टक्रिलिक का लाभ उठाकर एकीकृत संगठन डेटा के प्रभावी उपयोग के जरिये काराबोरी वृद्धि को बढ़ाने में सीएमओ कार्यालय की क्षमताओं को भी बढ़ाएगा। एक साथ मिलकर वे उद्यमों को मार्केटिंग से परे कारोबार की कई लाइनों में डेटा यात्रा का विस्तार करने में भी सक्षम बनाएंगे।’
हेक्सावेयर के वैश्विक प्रमुख (डेटा ऐंड एआई) गिरीश पई ने कहा, ‘सॉफ्टक्रिलिक का अधिग्रहण हमारे ग्राह और मार्केटिंग एनालिटिक्स की जरूरतों के एक पसंदीदा भागीदार बनने के हमारे दृष्टिकोण के साथ मेल खाता है। सॉफ्टक्रिलिक की गहन डेटा क्षमता उनकी मार्केटिंग एनालिटिक्स विशेषज्ञता के साथ मिलकर हमें अपने ग्राहकों को उनके डेटा की शक्ति बढ़ाने और ठोस कारोबारी परिणाम प्राप्त करने में सक्षम बनाएगी।’
सॉफ़्टक्रिलिक कठिन से कठिन डेटा चुनौतियों से निपटने में माहिर है, डेटा कैप्चर और सत्यापन से लेकर डेटा मॉडलिंग और सक्रियण तक और संगठनों को अपने डेटा का उपयोग करने और उन्नत डेटा सक्रियण तकनीकों के जरिये इसमें मदद करता है।
सॉफ्टक्रिलिक के मुख्य कार्य अधिकारी जॉन फ्लेविन ने कहा, ‘ हेक्सावेयर के साथ जुड़ना हमारी पहुंच का विस्तार करने और हमारे विकास में तेजी लाने का एक रोमांचक अवसर प्रस्तुत करता है। हमें विश्वास है कि हमारी साझा विशेषज्ञता डेटा कंसल्टिंग क्षेत्र में महाशक्ति बनाएगी।’
मिनियापोलिस में मुख्यालय और अटलांटा, प्रिंसटन, चेन्नई और कनाडा में कार्यालयों के साथ सॉफ्टक्रिलिक यात्रा और आतिथ्य जैसे क्षेत्रों के साथ-साथ खाद्य और पेय पदार्थ, खुदरा, वित्तीय सेवाएं, खेल और मीडिया में भी अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के साथ काम करती है।