हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट के आने के बाद आज अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई। हालांकि अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट को पूरी तरह से आधारहीन और तथ्यों से परे बताया है।
अदाणी ग्रुप के सीएफओ (CFO) जुगशिंदर सिंह ने कहा है कि कंपनी पर जिस तरह के आरोप लगाए गए हैं उनमें किसी तरह का कोई फैक्ट नहीं है और यह दुर्भावना से प्रेरित हैं । उन्होंने कहा कि रिपोर्ट को लेकर तथ्यों की पुष्टि के लिये उससे कोई संपर्क नहीं किया गया और यह अचंभित और परेशान करने वाला है।
अदाणी समूह के शेयरों में बुधवार को बड़ी गिरावट देखी जा रही है। अमेरिका के हिंडेनबर्ग रिसर्च एलएलसी (Hindenburg Research LLC) का कहना है ‘अदाणी समूह के संस्थापक और चेयरमैन गौतम अदाणी का नेटवर्थ 120 अरब डॉलर है। इसमें से 100 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा पिछले तीन साल में हुआ। इसका कारण समूह की सूचीबद्ध सात कंपनियों के शेयरों में तेजी है। इनमें इस दौरान औसतन 819 प्रतिशत की तेजी हुई है।’
Hindenburg Research का ये रिपोर्ट तब आया है जब दो दिनों के बाद 27 जनवरी 2023 को अदाणी इंटरप्राइजेज का 20000 करोड़ रुपये का एफपीओ खुलने वाला है। हिंडेनबर्ग रिसर्च के रिपोर्ट के चलते अदाणी समूह के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। अदाणी पोर्ट्स 6.10 फीसदी, अदाणी ट्रांसमिशन 5.69 फीसदी, अदाणी टोटल गैस 4.72 फीसदी, अदाणी पावर 4.75 फीसदी, अदाणी विल्मर 4.97 फीसदी, अदाणी ग्रीन एनर्जी 3.67 फीसदी और अदाणी इंटरप्राइजेज 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। अदाणी ग्रुप द्वारा हाल ही में खरीदी कई सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट 8.14 फीसदी और एसीसी 7.11 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।