कंपनियां

ओपन AI मामले में शुक्रवार को भी होगी सुनवाई

कई मीडिया हाउस और म्यूजिक लेबल्स ने भी मामले में हस्तक्षेप की मांग की, एआई कंपनियों के भविष्य पर पड़ सकता है असर

Published by
भाविनी मिश्रा   
आशीष आर्यन   
Last Updated- February 20, 2025 | 10:50 PM IST

चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपन एआई के खिलाफ एएनआई मीडिया द्वारा दायर की गई याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय में शुक्रवार को भी सुनवाई की जाएगी। आरोप लगाया है कि लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) और अन्य आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए अवैध तरीके से इसके कंटेंट का उपयोग किया गया है।

एएनआई के अलावा कई अन्य भारतीय समाचार प्रकाशकों और उनके प्रतिनिधि संघों के साथ-साथ मीडिया हाउस और म्यूजिक लेबल्स ने भी याचिकाकर्ता के तौर पर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। कानून, एआई और डेटा गोपनीयता की जानकारी रखने वालों का कहना है कि इस मामले में कार्यवाही के साथ-साथ जो भी निर्णय आता है उससे भारत में एआई कंपनियों के कामकाज, भविष्य और वाणिज्यिक गतिविधियों की परिभाषा तय हो सकती है।

First Published : February 20, 2025 | 10:50 PM IST