आज यानी 21 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में तमिलनाडु कॉपर स्मेल्टर प्लांट के ऑपरेशन को लेकर वेदांता की याचिका पर सुनवाई शुरू हुई। वेदांता ने प्लांट को फिर से चालू करने के लिए अदालत का रुख किया है।
इस मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में कमेटी बनाने का प्रस्ताव कोर्ट के सामने रखा गाय है। इस कमेटी को एक महीने के अंदर रिपोर्ट देनी होगी। प्रस्तावित कमेटी में केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय, तमिलनाडु सरकार का प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड भी शामिल होंगे। इसी के कंपनी को भी अतिरिक्त पर्यावरण सेफगार्ड के साथ प्लांट शुरू करने पर अपनी रिपोर्ट कोर्ट में जमा करनी होगी।
कोर्ट ने पहले भी बताया था तांबा स्मेल्टर का महत्व
इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने तांबा स्मेल्टर के महत्व पर जोर देते हुए इसे एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संपत्ति बताया था जिसे देश के हित में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। विशेष रूप से, 2018 में स्टरलाइट कॉपर प्लांट के बंद होने तक, भारत लगभग दो दशकों तक धातु के शुद्ध निर्यातक के रूप में रहा है।
ये भी पढ़ें- Vedanta News: वेदांता ने अपनी सब्सिडयरी कंपनी के गिरवी शेयर छुड़ाए, एक्शन में स्टॉक
अदालत के प्रस्ताव में एक विशेष समिति का गठन शामिल है जिसमें राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (एनईईआरआई), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (टीएनपीसीबी), केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) जैसे संगठन शामिल होंगे।
शेयर में उछाल
बुधवार को वेदांता लिमिटेड के शेयर में उछाल है। सुबह 11.23 बजे NSE पर वेदांता का शेयर (Vedanta Share Price) 1.26 फीसदी की तेजी के साथ 273.55 रुपए पर था। इस दौरान BSE पर यह 1.22 फीसदी के उछाल के साथ 273.65 रुपए पर था।