कंपनियां

HCLTech Q2 results: शुद्ध मुनाफा 10.5% बढ़कर 4,235 करोड़ रुपये हुआ, राजस्व 8.2% बढ़ा

HCLTech Q2: टेलीकॉम और मीडिया सेक्टर में 61% वृद्धि, कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 2.2 बिलियन डॉलर पहुंचा

Published by
शिवानी शिंदे   
Last Updated- October 14, 2024 | 6:40 PM IST

भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी HCLTech ने FY25 के लिए अपने राजस्व वृद्धि के अनुमान को बढ़ाकर 3.5% से 5% के बीच कर दिया है। पहले कंपनी ने 3% से 5% की राजस्व वृद्धि का अनुमान दिया था। HCLTech का FY25 की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा 4,235 करोड़ रुपये रहा। यह मुनाफा साल-दर-साल (YoY) 10.5% बढ़ा, लेकिन पिछली तिमाही के मुकाबले कोई खास बदलाव नहीं दिखा। कंपनी की इस तिमाही की आय 28,862 करोड़ रुपये रही, जो साल-दर-साल 8.2% और पिछली तिमाही के मुकाबले 2.9% बढ़ी।

HCLTech की दूसरी तिमाही का प्रदर्शन ब्लूमबर्ग के अनुमानों से बेहतर रहा। ब्लूमबर्ग ने कंपनी की आय 28,637 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 4,061.6 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था, जबकि HCLTech की आय 28,862 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 4,235 करोड़ रुपये रहा।

पहली तिमाही में कंपनी के कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) 2.2 बिलियन डॉलर रहे, जो पिछली तिमाही के 1.96 बिलियन डॉलर से अधिक हैं। HCLTech के CEO और MD सी विजयकुमार ने कहा, “हमने एक मजबूत तिमाही दी है, जिसमें राजस्व 1.6% तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) की दर से बढ़ा और EBIT 18.6% रहा। यह वृद्धि अलग-अलग क्षेत्रों, देशों और सेवाओं में बराबर रही। HCL सॉफ्टवेयर ने इस तिमाही में 9.4% साल-दर-साल (YoY) और H1 FY25 में 6.4% की वृद्धि दर्ज की, यह दिखाता है कि हमारे उत्पाद डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए और भी ज़्यादा महत्वपूर्ण हो रहे हैं।”

उन्होंने बताया कि कंपनी की भविष्य की योजनाएं डेटा और AI, डिजिटल इंजीनियरिंग, SAP माइग्रेशन और एफिशिएंसी बढ़ाने वाले प्रोजेक्ट्स पर आधारित हैं। HCLTech के GenAI समाधान, जैसे AI Force और AI Foundry, ग्राहकों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं और ये भविष्य में विकास, नए इनोवेशन और एफिशिएंसी बढ़ाने में मदद करेंगे।

कंपनी ने उत्तर अमेरिका और यूरोप में भी अपने व्यवसाय को बढ़ाया है। उत्तर अमेरिका में साल-दर-साल 7.5% और यूरोप में 4.2% की वृद्धि दर्ज की गई।

HCLTech की इस तिमाही में सबसे बड़ी वृद्धि टेलीकॉम, मीडिया, पब्लिशिंग और एंटरटेनमेंट सेक्टर से आई, जिसमें साल-दर-साल 61.2% की बढ़त दर्ज की गई। इसके बाद मैन्युफैक्चरिंग में 7.1%, रिटेल और कंज्यूमर पैकेज्ड गुड्स में 6.2%, और टेक्नोलॉजी और सर्विसेज में 5.6% की वृद्धि हुई। वहीं, BFSI (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, और इंश्योरेंस) सेक्टर में 4.5% की गिरावट देखी गई।

CFO शिव वालिया ने बताया, “राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ प्रॉफिटिबिलिटी में भी सुधार हुआ है। हमारी EBIT मार्जिन Q2 में 18.6% रही, जो पिछली तिमाही से 149 बेसिस पॉइंट्स (bps) ज्यादा है। कंपनी का LTM (पिछले 12 महीनों का) निवेश पर रिटर्न (ROIC) 35.7% पर मजबूत है, जबकि सर्विसेज में यह 43.5% है, जो साल-दर-साल क्रमशः 353 bps और 403 bps का विस्तार दिखाता है। हमारी कैश कंवर्जन को बेहतर करने की कोशिशें बेहतरीन नतीजे दे रही हैं, जिसमें LTM FCF/NI 119% रही।”

हालांकि, कंपनी की कुल कर्मचारियों की संख्या में 780 की कमी आई है। यह संख्या Q1 FY25 में 8,080 थी। तिमाही में कंपनी की एट्रिशन रेट 12.9% रही, जबकि 2,932 नए फ्रेशर्स को जोड़ा गया।

First Published : October 14, 2024 | 6:37 PM IST