कंपनियां

HCL Tech Q1FY25 results: देश की तीसरी बड़ी आईटी कंपनी का नेट प्रॉफिट 20 फीसदी बढ़ा, कमाए 28,057 करोड़ रुपये

HCL Tech Q1FY25 results: एचसीएल टेक ने FY25 के लिए 2 रुपये के फेस वैल्यू के प्रति इक्विटी शेयर पर 12 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है।

Published by
अंशु   
Last Updated- July 12, 2024 | 7:18 PM IST

HCL Tech Q1FY25 results: देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी एचसीएल टेक ने शुक्रवार, 12 जुलाई को वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान कर दिया। Q1FY25 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 20.4 फीसदी बढ़कर 4,257 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 3,534 करोड़ रुपये था।

HCL Tech का ऑपरेशन से रेवेन्यू 6.6 फीसदी बढ़ा

शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 6.6 प्रतिशत बढ़कर 28,057 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि यानी Q1FY24 में यह 26,296 करोड़ रुपये था।

HCL Tech शेयरहोल्डर्स को देगी 12 रुपये का डिविडेंड

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को 12 रुपये के डिविडेंड का तोहफा देने की घोषणा की है। एचसीएल टेक ने FY25 के लिए 2 रुपये के फेस वैल्यू के प्रति इक्विटी शेयर पर 12 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है।

डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड तिथि 23 जुलाई 2024 तय की गई है और भुगतान तिथि 1 अगस्त 2024 होगी।

HCL Tech को 3-5 फीसदी के रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद

शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक, कंपनी ने FY25 के लिए अपने रेवेन्यू गाइडेंस को 3-5 प्रतिशत की सीमा में बरकरार रखा है। FY24 के लिए कंपनी का रेवेन्यू गाइडेंस 5-5.5 प्रतिशत के दायरे में था।

कंपनी ने FY25 के लिए ऑपरेटिंग या EBIT मार्जिन गाइडेंस भी 18-19 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया था।

Also read: टॉप 25 ग्लोबल बैंकों का मार्केट कैप Q1 में $4.11 ट्रिलियन पहुंचा; जेपी मॉर्गन चेस और HDFC बैंक का जलवा

GenAI के नेतृत्व में उभरते अवसरों का लाभ उठाने की होगी कोशिश-  रोशनी नादर

एचसीएलटेक की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा ने कहा कि भविष्य के लिए तैयार पोर्टफोलियो के साथ, कंपनी जेनएआई के नेतृत्व में उभरते अवसरों का दोहन करने के लिए अच्छी स्थिति में है। उन्होंने कहा, “हम लगातार और जिम्मेदारी से व्यवसाय करने के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि हम अपने ग्राहकों के लिए प्रगति को बढ़ावा देना जारी रखते हैं।”

HCL Tech में नौकरी छोड़ने की दर घटी

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 8,080 की कमी आई। परिणामस्वरूप देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी का कुल वर्कफोर्स घटकर 2.19 लाख रह गया। एचसीएलटेक ने कहा कि कर्मचारियों की संख्या में कमी विनिवेश के कारण हुई है।

पिछले बारह महीने (LTM) के आधार पर कंपनी में नौकरी छोड़ने की दर 12.8 प्रतिशत रही, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 16.3 प्रतिशत थी।

HCL Tech ने हासिल की 2 अरब डॉलर की नई बिजनेस बुकिंग

एचसीएलटेक के सीईओ सी विजयकुमार ने कहा, “पहली तिमाही का रेवेन्यू और EBIT प्रदर्शन हमारी उम्मीदों से थोड़ा बेहतर था। हमने 2 अरब डॉलर का कुल अनुबंध मूल्य (TCV) की नई बिजनेस बुकिंग हासिल की। हम आने वाली तिमाहियों में अच्छी वृद्धि के प्रति आश्वस्त हैं, जिससे हम वर्ष के लिए अपना रेवेन्यू गाइडेंस देने के लिए अच्छी स्थिति में होंगे क्योंकि ग्राहक जेनएआई और अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों पर खर्च करना जारी रखेंगे।”

HCL Tech का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ा

आज के कारोबार में BSE पर, एचसीएलटेक का शेयर 3.20 फीसदी की तेजी के साथ 1560.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

First Published : July 12, 2024 | 6:34 PM IST