हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने गुरुवार को बताया कि उसे स्वदेश में विकसित ‘कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर’ (CVR) और ‘फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर’ (FDR) के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से भारतीय तकनीकी मानक आदेश (ITSO) अधिकार पत्र मिल गया है।
HAL ने एक बयान में कहा कि ITSO असैन्य विमानों में इस्तेमाल होने वाली निर्दिष्ट सामग्रियों, पुर्जों, प्रक्रियाओं और उपकरणों के लिए एक न्यूनतम प्रदर्शन मानक है।
CVR और FDR को ‘black boxes’ के नाम से जाना जाता है। बहरहाल, इन रिकॉर्डर को नारंगी रंग से रंगा जाता है ताकि विमान दुर्घटना होने की स्थिति में उन्हें आसानी से खोजा जा सके।
CVR और FDR का उपयोग ‘क्रैश प्रूफ मेमोरी’ उपकरण में महत्वपूर्ण उड़ान मापदंडों और ऑडियो जानकारी को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है। विमान के हादसे का शिकार होने की स्थिति में जांच में इसकी मदद ली जाती है।