facebookmetapixel
तीन दमदार स्टॉक्स में जोरदार ब्रेकआउट, एनालिस्ट ने बताए नए टारगेट और स्टॉप लॉसटाटा ट्रस्ट में नेविल टाटा की नियुक्ति उत्तराधिकार का संकेतकैम्स ने किया एआई टूल का ऐलानबढ़ती मांग से गूगल का एआई हब में निवेशStocks to Watch today: Ashok Leyland से लेकर Tata Steel और Asian Paints तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, गुरुवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल ?27% मार्केट वैल्यू गायब! आखिर TCS को क्या हो गया?कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!

गोपीनाथ नहीं रहे डेक्कन के प्रमोटर

Last Updated- December 05, 2022 | 10:40 PM IST

देश में सस्ती विमान यात्रा की शुरुआत करने वाली कंपनी एयर डेक्कन का अस्तित्व किंगफिशर एयरलाइंस के साथ विलय के बाद खत्म होने वाला है।


इसी साल की दूसरी छमाही में कंपनी के खत्म होने की बात तो कही जा चुकी है, अब उसके चेयरमैन जी आर गोपीनाथ भी कंपनी के प्रमोटर समूह से निकल गए हैं।उद्योगपति विजय माल्या की कंपनी किंगफिशर और डेक्कन के विलय के बाद बनी कंपनी डेक्कन एविएशन लिमिटेड की ओर से आज इस बाबत घोषणा की गई। प्रमोटर समूह से डेक्कन के निदेशकों के जे सैमुअल और विष्णु सिंह रावल भी समूह से बाहर हो गए हैं।


किंगफिशर एयरलाइंस यूबी समूह की कंपनी है। समूह ने पिछले साल अगस्त में डेक्कन एविएशन में 26 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की थी। कुछ समय बाद उसने 20 फीसदी हिस्सेदारी और खरीद ली। दोनों कंपनियों के विलय का ऐलान दिसंबर में किया गया था। विलय की प्रक्रिया इसी साल जून तक पूरी हो जानी है।


गोपीनाथ नई कंपनी में वाइस चेयरमैन का पद संभालेंगे। सैमुअल और रावल को नई कंपनी में निदेशक के पद दिए जाएंगे।इस बीच गोपीनाथ ने कार्गो के कारोबार में हाथ डालने की योजना बना ली है।वह देश भर में कार्गो एयरलाइन का खाका तैयार कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक वह बड़े शहरों में कार्गो केंद्र बनाएंगे।इन केंद्रों में तकरीबन 800 एकड़ जमीन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश होने की संभावना है।


इसके लिए गोपीनाथ की कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के साथ बात चल रही है। दोनों की योजना के मुताबिक नागपुर या हैदराबाद कार्गो हब का काम करेंगे। उनके अलावा देश भर में छोटे केंद्र भी शृंखला के तौर पर जुड़े होंगे। कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में बेकार पड़ी हवाई पट्टियां इसमें काम आएंगी।

First Published - April 19, 2008 | 12:43 AM IST

संबंधित पोस्ट