कंपनियां

JK Tyres से आई बुरी खबर, Godrej Properties से खुशखबरी

शुद्ध लाभ में इस गिरावट के लिए प्राकृतिक रबर की कीमतों में वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया गया है।

Published by
अंजलि सिंह   
Last Updated- February 04, 2025 | 11:12 PM IST

जेके टायर ऐंड इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के दौरान अपने संयुक्त शुद्ध लाभ में पिछले साल की तुलना में 76.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की और यह घटकर 51.5 करोड़ रुपये रह गया। परिचालन राजस्व भी 0.38 प्रतिशत घटकर 3,673.6 करोड़ रुपये रह गया। शुद्ध लाभ में इस गिरावट के लिए प्राकृतिक रबर की कीमतों में वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया गया है। तिमाही आधार पर परिचालन से राजस्व में 1.4 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई, जबकि करोपरांत लाभ (पीएटी) में 61.8 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

परिणामों पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक रघुपति सिंघानिया ने कहा, ‘तिमाही के दौरान रिप्लेसमेंट बाजार में जेके टायर ने अच्छी वृद्धि देखी। कच्चे माल की बढ़ती लागत, विशेष रूप से प्राकृतिक रबर, ने मार्जिन को प्रभावित किया, जिससे एक हद तक कुछ मूल्य संशोधनों और लागत के बेहतर प्रबंधन से निपटा गया। भविष्य को देखते हुए रिप्लेसमेंट मार्केट में मांग आशाजनक है और ओईएम श्रेत्र सुधार की राह पर है। इसके अलावा रुपया/डॉलर अनुपात के मद्देनजर निर्यात बाजार नए अवसर मुहैया करा रहा है।’

गोदरेज प्रॉपर्टीज का शुद्ध लाभ हुआ 2.5 गुना

रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 2.5 गुना होकर 162.64 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में शुद्ध लाभ 62.27 करोड़ रुपये था। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 548.31 करोड़ रुपये से दोगुना होकर 1,239.97 करोड़ रुपये हो गई। गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे और बेंगलुरु में इसकी महत्वपूर्ण उपस्थिति है। भाषा

First Published : February 4, 2025 | 11:12 PM IST