कंपनियां

Go First के पट्टेदार Jackson Square को NCLT ने दी राहत, अब कर सकेगी विमानों का निरीक्षण

Jackson Square एविएशन दूसरा पट्टादाता है, जिसे NCLT ने Go First को पट्टे पर दी गई अपनी संपत्तियों का निरीक्षण करने की अनुमति दी है।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 01, 2023 | 7:32 PM IST

राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLT) ने गो फर्स्ट (Go First) के विमान पट्टे पर देने वाली जैक्सन स्क्वायर एविएशन आयरलैंड लिमिटेड को राहत दी है। NCLT की दो सदस्यीय पीठ ने गुरुवार को निरीक्षण के लिए जैक्सन स्क्वायर एविएशन की याचिका पर सुनवाई की और उसे उन विमानों का निरीक्षण करने की अनुमति दी, जो उसने संकटग्रस्त एयरलाइन को पट्टे पर दिए हैं।

जैक्सन स्क्वायर अब कर सकेगा विमानों का निरीक्षण

जैक्सन स्क्वायर एविएशन दूसरा पट्टादाता है, जिसे NCLT ने गो फर्स्ट को पट्टे पर दी गई अपनी संपत्तियों का निरीक्षण करने की अनुमति दी है। इससे पहले NCLT ने 18 अगस्त, 2023 को इंजन लीज फाइनेंस बीवी के पक्ष में ऐसा ही आदेश पारित किया था।

जैक्सन स्क्वायर एविएशन की अपील पर सुनवाई करते हुए NCLT ने कहा, ”हमारा विचार है कि यह अपील पूरी तरह से उपरोक्त फैसले के दायरे में आती है। इस अपील का भी 18 अगस्त, 2023 के आदेश के अनुसार निपटारा किया जाता है।”

विमान और उसके इंजन ही गो फर्स्ट के व्यवसाय का एकमात्र आधार-NCLT

इससे पहले NCLT ने गो फर्स्ट को पट्टे पर दिए गए विमान वापस लेने के लिए पट्टादाताओं की याचिका को खारिज कर दिया था। NCLT ने कहा कि विमान और उसके इंजन ही गो फर्स्ट के व्यवसाय का एकमात्र आधार हैं, और अगर वे नहीं होंगे, तो इसकी ‘कॉरपोरेट मृत्यु’ हो जाएगी और इसके समाधान की कोई गुंजाइश नहीं बचेगी।

First Published : September 1, 2023 | 7:29 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)