कंपनियां

जीएमएम का शेयर 15 प्रतिशत गिरा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 16, 2022 | 11:26 PM IST

जीएमएम फॉडलर का शेयर शुक्रवार को 15 प्रतिशत से ज्यादा गिर गया। प्रवर्तक फॉडलर इंक द्वारा इस इंजीनियरिंग कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाए जाने के बाद इस शेयर में यह बिकवाली दर्ज की गई।

एनएसई पर जीएमएम का शेयर गिरकर 1,632 पर बंद हुआ जो पूर्ववर्ती बंद भाव के मुकाबले 15.2 प्रतिशत की गिरावट है। फॉडलर ने 1,700 रुपये प्रतिशत शेयर के हिसाब से 17.3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 1,324 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्युचुअल फंड और प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट मुख्य खरीदारों में शामिल हैं। सितंबर 2022 तिमाही के अंत में जीएमएम में प्रवर्तक हिस्सेदारी 56.06 प्रतिशत थी। फॉडलर की हिस्सेदारी 31.88 प्रतिशत थी, जबकि शेष हिस्सेदारी भारतीय प्रवर्तकों की थी।

First Published : December 16, 2022 | 9:40 PM IST