आभूषण निर्माता एवं खुदरा कारोबारी गीतांजली जेम्स ने बताया कि उसकी सहायक कंपनी गीतांजली लाइफस्टाइल ने कुवैत स्थित हसानज् ऑप्टिशियंस कंपनी, एलएलसी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत दोनों कंपनियों के बीच संयुक्त उपक्रम स्थापित कर देश में ऑप्टिकल उत्पादों की खरीद-बिक्री की जायेगी।
इस संयुक्त उपक्रम में दोनों भागीदारों की एक समान हिस्सेदारी होगी, उक्त आशय की जानकारी गीतांजली द्वारा बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई है। शुक्रवार के कारोबार में कंपनी के शेयर 7.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 61.85 रुपये पर आ गये थे।