facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

Gautam Adani को FY24 में 9.26 करोड़ रुपये का वेतन मिला, जानें Mukesh Ambani की सैलरी

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) से Adani ने वेतन के रूप में ₹2.19 करोड़ लिए और अन्य लाभ, भत्ते और सुविधाओं के लिए अदाणी को 27 लाख मिले।

Last Updated- June 23, 2024 | 11:41 AM IST
Adani Group
Adani salary

भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 9.26 करोड़ रुपये का वेतन लिया है। बता दें कि ये वेतन उनके अन्य उद्योग जगत के साथियों से भी कम है और यहां तक कि उनके अपने मुख्य कर्मचारियों से भी कम है।

अदाणी (61) ने अपने बंदरगाह से ऊर्जा तक फैले समूह की 10 कंपनियों में से केवल दो से वेतन लिया। समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

2023-24 के लिए समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) से उन्होंने वेतन के रूप में ₹2.19 करोड़ लिए और अन्य लाभ, भत्ते और सुविधाओं के लिए अदाणी को 27 लाख मिले।

एईएल की 2023-24 वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, 2.46 करोड़ रुपये का कुल वेतन पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 की तुलना में 3 प्रतिशत अधिक है।

इसके अलावा, उन्होंने अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड (APSEZ) से 6.8 करोड़ रुपये निकाले।

अदाणी का वेतन भारत के लगभग सभी बड़े परिवार-स्वामित्व वाले समूहों के प्रमुखों से कम है।

जानें किसका कितना है वेतन-

देश के सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) कोविड-19 के बाद से कोई वेतन नहीं ले रहे हैं। इससे पहले उनका वेतन सालाना 15 करोड़ रुपये तक सीमित था। अदाणी का वेतन दूरसंचार क्षेत्र के दिग्गज सुनील भारती मित्तल (2022-23 में 16.7 करोड़ रुपये), राजीव बजाज (53.7 करोड़ रुपये), पवन मुंजाल (80 करोड़ रुपये), एलएंडटी के चेयरमैन एस एन सुब्रमण्यन और इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सलिल एस पारेख से काफी कम है।

वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी के छोटे भाई राजेश को AEL से प्रॉफिट पर कमीशन के रूप में 4.71 करोड़ रुपये सहित 8.37 करोड़ रुपये का वेतन मिला। वहीं उनके भतीजे प्रणव अदाणी को 4.5 करोड़ रुपये कमीशन सहित कुल 6.46 करोड़ रुपये का वेतन मिला।

अंबानी से अदाणी का मुकाबला

‘ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स’ के अनुसार, अदाणी की कुल संपत्ति 106 अरब अमेरिकी डॉलर है। वह एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति बनने के लिए अंबानी के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। वह 2022 में सबसे अमीर एशियाई बन गए थे लेकिन अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के बाद पिछले साल उनके समूह की कंपनियों के शेयरों का मूल्य 150 अरब डॉलर तक घट गया था। इस साल वह दो बार अंबानी से आगे निकले। हालांकि, अब वह फिर दूसरे स्थान पर हैं।

दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में अदाणी-अंबानी का स्थान

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अंबानी 111 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 12वें स्थान पर हैं। वहीं अदाणी का स्थान 14वें नंबर पर है।

First Published - June 23, 2024 | 11:23 AM IST

संबंधित पोस्ट