गेल का शुद्ध मुनाफा 170 फीसदी बढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 8:04 AM IST

सरकारी गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड ने कहा है कि चौथी तिमाही के दौरान उसके शुद्ध लाभ में 170 फीसदी की दमदार वृद्धि दर्ज की गई।
कॉरपोरेट कर की दर में कमी किए जाने से पेट्रोकेमिकल और प्राकृतिक गैस कीमतों में गिरावट को थामने में मदद मिली।
गेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मनोज जैन ने संवाददाताओं से कहा कि जनवरी से मार्च 2020 तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 169 फीसदी बढ़कर 3,018.20 करोड़ रुपये अथवा 6.69 रुपये प्रति शेयर हो गया। जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 1,122.23 करोड़ रुपये अथवा 2.49 रुपये प्रति शेयर का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
जैन ने कहा कि कंपनी ने कम कॉरपोरेट कर दरों का विकल्प चुना। इससे पेट्रोकेमिकल, तरल हाइड्रोकार्बन और प्राकृतिक गैस कीमतों में गिरावट को थामने में मदद मिली।
ऊर्जा कीमतों में गिरावट के अलावा कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के प्रकोप की रोकथाम के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन से भी कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन को झटका लगा। इस दौरान उद्योगों का परिचालन बंद होने से मांग में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई।
जैन ने कहा कि प्राकृतिक गैस की मांग में अप्रैल के दौरान 30 फीसदी की गिरावट आई।

First Published : June 25, 2020 | 12:33 AM IST