कंपनियां

Flipkart, Amazon से लेकर Blinkit, Zepto तक…. त्योहारों से पहले ये ई-कॉमर्स फर्में करेंगी लाखों भर्तियां

त्योहारी मौसम में ई-कॉमर्स की बिक्री 35 फीसदी बढ़ने के अनुमान से इस क्षेत्र की कंपनियां बड़े पैमाने पर भर्तियां करने की योजना बनाई हैं।

Published by
पीरज़ादा अबरार   
आर्यमन गुप्ता   
Last Updated- August 09, 2024 | 10:32 PM IST

त्योहारी मौसम से पहले भारत का ई-कॉमर्स उद्योग बड़ी संख्या में भर्तियां करने की तैयारी में जुट गया है। टीमलीज सर्विसेज की रिपोर्ट के अनुसार ई-कॉमर्स उद्योग द्वारा करीब 10 लाख गिग कामगारों और ठेके पर 2.5 लाख कर्मचारियों को नियुक्त किए जाने की उम्मीद है।

उद्योग के सूत्रों के अनुसार फ्लिपकार्ट, एमेजॉन, मीशो के साथ ही ​क्विक कॉमर्स फर्में जैसे कि ​ब्लिंकइट, जेप्टो और ​स्विगी इंस्टामार्ट भी लाखों लोगों भी भर्तियां कर सकती हैं। त्योहारी मौसम में ई-कॉमर्स की बिक्री 35 फीसदी बढ़ने के अनुमान से इस क्षेत्र की कंपनियां बड़े पैमाने पर भर्तियां करने की योजना बनाई हैं।

मीशो में महाप्रबंधक (फुलफिलमेंट और एक्सपीरियंस) सौरभ पांडेय ने कहा, ‘मीशो का लक्ष्य अपने तीसरे पक्ष के लॉजि​स्टिक भागीदारों जैसे कि ईकॉम एक्सप्रेस, डेलिवरी, शैडोफैक्स और एक्सप्रेबीज तथा वाल्मो के साथ मौसमी रोजगार के तकरीबन 2.5 लाख अवसर पैदा करने का है।’

पांडेय ने कहा, ‘रोजगार के इन अवसरों में से 60 फीसदी से ज्यादा छोटे-मझोले शहरों में आएंगे। इन भूमिकाओं में मुख्य रूप से गोदामों से आपूर्ति, बड़े केंद्र से छोटे गोदामों तक माल पहुंचना और डिलिवरी सहयोगी शामिल होंगे।’

टीमलीज के सर्वेक्षण में यह भी कहा गया है कि लगभग सभी बड़ी ​क्विक कॉमर्स कंपनियां नए शहरों में विस्तार कर रही हैं और अब किराना के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स, सौंदर्य उत्पाद, होम डेकोर, वेलनेस तथा अन्य सामान्य वस्तुओं की आपूर्ति पर ध्यान दे रही हैं।

रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले वित्त वर्ष में प्रतिदिन 20 लाख ऑर्डर की उपल​ब्धि हासिल करने के बाद उद्योग की नजर आगामी त्योहारी मौसम में इस रिकॉर्ड को भी पार करने की है। टीमलील सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बिज़नेस हेड बालासुब्रमणयन ए ने कहा, ‘इस बार त्योहारी सीजन में ई-कॉमर्स बिक्री को बढ़ाएगा और व्यापक स्तर पर रोजगार सृजित करेगा। भर्तियों में यह तेजी न केवल रोजगार सृजन में इस क्षेत्र की महत्त्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है ब​ल्कि 2025 तक 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के भारत के दृ​ष्टिकोण में भी इसका बड़ा योगदान है।’

हाल ही में 66.5 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाने वाली ​क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो ने भी 500 कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना बनाई है। कंपनी इंजीनियरिंग, उत्पाद, वृद्धि और मार्केटिंग क्षेत्र में नई भर्तियों पर ध्यान दे रही है।

नियु​क्तियों की योजना के बारे में पूछे जाने पर फ्लिपकार्ट ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मगर पिछले साल फ्लिपकार्ट अपनी पूरी आपूर्ति श्रृंखला में 1 लाख से ज्यादा नए रोजगार के अवसर पैदा करने की उम्मीद कर रही थी।

एमेजॉन के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘एमेजॉन इंडिया हर साल त्योहारी मौसम के दौरान अपने फुलफिलमेंट केंद्रों, छंटाई केंद्रों और देश भर में आपूर्ति नेटवर्क में मौसमी रोजगार के अवसर सृजित देती है। हम इस बारे में अगले कुछ ​हफ्तों में ज्यादा जानकारी साझा करेंगे।’

ब्लिंकइट ने भी विस्तार की योजना बनाई है और 2026 तक अपने डार्क स्टोरों की संख्या मौजूदा 639 से बढ़ाकर 2,000 तक करने का लक्ष्य रखा है।

First Published : August 9, 2024 | 10:32 PM IST