भारत में निवेश बढ़ाएगी फॉक्सकॉन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 9:15 AM IST

ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन भारत में और निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी अगले कुछ महीनों में इस संबंध में विस्तृत जानकारी के साथ घोषणा कर सकती है। अनुबंध आधारित विनिर्माण करने वाली विश्व की इस सबसे बड़ी कंपनी का मानना है कि भारत में उसके लिए काफी अनुकूल परिदृश्य दिख रहा है। फॉक्सकॉन भारत में ऐपल और श्याओमी के लिए स्मार्टफोन का उत्पादन पहले ही कर रही है। हालांकि मार्च में कोरोनावायरस के प्रकोप के मद्देनजर उसने तत्काल उत्पादन रोक दिया था।
कंपनी के चेयरमैन ल्यू यंग ने फॉक्सकॉन की वार्षिक आम बैठक के दौरान कहा कि भारत में कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण फिलहाल परिचालन प्रभावित होने के बावजूद आगे विकास के लिए जबरदस्त अवसर दिख रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘हम वहां अगला कदम बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और संभवत: कुछ महीनों में हम अपनी वेबसाइट पर अगले कदमों का खुलासा कर सकते हैं। हम वहां और निवेश करेंगे।’ हालांकि उन्होंने भारत में कारोबारी परिदृश्य के
लिए कंपनी के दृष्टिकोण अथवा विस्तृत योजनाओं का खुलासा नहीं किया। जनवरी से मार्च की अवधि में फॉक्सकॉन के मुनाफे में दो दशकों में सबसे अधिक गिरावट आई। कोरोनावायरस प्रकोप के कारण चीन में कंपनी को अपना विनिर्माण रोकना पड़ा जबकि ऐपल जैसे ग्राहकों से मांग में नरमी रही।

First Published : June 23, 2020 | 11:40 PM IST