कंपनियां

Foxconn ने भारत में शुरू किया iPhone 15 का उत्पादन, सितंबर में हो सकता है लॉन्च

iPhone 15 production in india: फॉक्सकॉन ने भारत के अपने तमिलनाडु प्लांट में आईफोन 15 का उत्पादन शुरू कर दिया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 16, 2023 | 6:28 PM IST

ऐपल की सप्लायर कंपनी फॉक्सकॉन ने भारत के अपने तमिलनाडु प्लांट में आईफोन 15 का उत्पादन शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फॉक्सकॉन कुछ ही हफ्ते में नए डिवाइस की डिलीवरी करने की तैयारी में है। भारत में आईफोन के उत्पादन का पैमाना काफी हद तक उन पार्ट्स की उपलब्धता पर निर्भर करेगा जो बड़े पैमाने पर आयात किए जाते हैं।

उत्पादन में तेजी लाने के लिए चेन्नई स्थित प्लांट में प्रोडक्शन लाइनें बढ़ा दी गई हैं। कंपनी 12 सितंबर, 2023 को नए आईफोन 15 सीरीज की घोषणा कर सकता है।

हैदराबाद प्लांट में 3,300 करोड़ रुपये का निवेश 

रिपोर्ट के मुताबिक, फॉक्सकॉन द्वारा लगभग 3,300 करोड़ रुपये के निवेश के साथ हैदराबाद प्लांट में दिसंबर 2024 तक बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू करने का अनुमान है।

मामले के जानकार लोगों ने बताया कि भारत में अन्य Apple आपूर्तिकर्ता – पेगाट्रॉन कॉर्प और एक विस्ट्रॉन कॉर्प फैक्ट्री, जिसे टाटा समूह द्वारा अधिग्रहित किया जा रहा है – भी जल्द ही iPhone 15 को असेंबल करेंगे।

हालांकि इस मामले में Apple के प्रवक्ता और विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन के प्रतिनिधियों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं फॉक्सकॉन ने भी कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

ये भी पढ़ें- Apple की आपूर्तिकर्ता Foxconn ने तेलंगाना में अपना निवेश प्रस्ताव बढ़ाया

Apple ने अपने ताइवानी आपूर्तिकर्ताओं के माध्यम से भारत में लगातार विस्तार किया है, और अधिक उच्च-स्तरीय विनिर्माण लाने के लिए मोदी प्रशासन के कुछ वित्तीय प्रोत्साहनों से लाभान्वित हुआ है।

तीन गुना बढ़ा उत्पादन

ब्लूमबर्ग में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में Apple को भारत में iPhone का उत्पादन तीन गुना बढ़ाकर 7 बिलियन डॉलर से अधिक करने में मदद मिली है।

Apple, जिसने अप्रैल में देश में अपना पहला खुदरा स्टोर खोला था, अब तेजी से बढ़ते भारत बाजार को खुदरा अवसर और लंबी अवधि में अपने गैजेट्स के लिए एक महत्वपूर्ण उत्पादन आधार दोनों के रूप में देखता है।

ये भी पढ़ें-  Apple Q1 Results: भारत में जून तिमाही में रिकॉर्ड आय दर्ज की, आईफोन की शानदार बिक्री 

जून की तिमाही में, भारत में iPhone की बिक्री दोहरे अंक में बढ़कर नई ऊंचाई पर पहुंच गई, हालांकि Apple ने सटीक संख्या का खुलासा नहीं किया है। अप्रैल में अपनी भारत यात्रा के दौरान मोदी से मुलाकात के बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा, कंपनी “देश भर में विकास और निवेश के लिए प्रतिबद्ध है।”

First Published : August 16, 2023 | 1:04 PM IST