facebookmetapixel
साल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Foxconn ने भारत में शुरू किया iPhone 15 का उत्पादन, सितंबर में हो सकता है लॉन्च

iPhone 15 production in india: फॉक्सकॉन ने भारत के अपने तमिलनाडु प्लांट में आईफोन 15 का उत्पादन शुरू कर दिया है।

Last Updated- August 16, 2023 | 6:28 PM IST
भारत में कारोबार 10 अरब डॉलर के पार, अब तक 1.4 अरब डॉलर का निवेश Foxconn Investment: Business in India crosses 10 billion dollars, investment of 1.4 billion dollars so far

ऐपल की सप्लायर कंपनी फॉक्सकॉन ने भारत के अपने तमिलनाडु प्लांट में आईफोन 15 का उत्पादन शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फॉक्सकॉन कुछ ही हफ्ते में नए डिवाइस की डिलीवरी करने की तैयारी में है। भारत में आईफोन के उत्पादन का पैमाना काफी हद तक उन पार्ट्स की उपलब्धता पर निर्भर करेगा जो बड़े पैमाने पर आयात किए जाते हैं।

उत्पादन में तेजी लाने के लिए चेन्नई स्थित प्लांट में प्रोडक्शन लाइनें बढ़ा दी गई हैं। कंपनी 12 सितंबर, 2023 को नए आईफोन 15 सीरीज की घोषणा कर सकता है।

हैदराबाद प्लांट में 3,300 करोड़ रुपये का निवेश 

रिपोर्ट के मुताबिक, फॉक्सकॉन द्वारा लगभग 3,300 करोड़ रुपये के निवेश के साथ हैदराबाद प्लांट में दिसंबर 2024 तक बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू करने का अनुमान है।

मामले के जानकार लोगों ने बताया कि भारत में अन्य Apple आपूर्तिकर्ता – पेगाट्रॉन कॉर्प और एक विस्ट्रॉन कॉर्प फैक्ट्री, जिसे टाटा समूह द्वारा अधिग्रहित किया जा रहा है – भी जल्द ही iPhone 15 को असेंबल करेंगे।

हालांकि इस मामले में Apple के प्रवक्ता और विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन के प्रतिनिधियों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं फॉक्सकॉन ने भी कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

ये भी पढ़ें- Apple की आपूर्तिकर्ता Foxconn ने तेलंगाना में अपना निवेश प्रस्ताव बढ़ाया

Apple ने अपने ताइवानी आपूर्तिकर्ताओं के माध्यम से भारत में लगातार विस्तार किया है, और अधिक उच्च-स्तरीय विनिर्माण लाने के लिए मोदी प्रशासन के कुछ वित्तीय प्रोत्साहनों से लाभान्वित हुआ है।

तीन गुना बढ़ा उत्पादन

ब्लूमबर्ग में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में Apple को भारत में iPhone का उत्पादन तीन गुना बढ़ाकर 7 बिलियन डॉलर से अधिक करने में मदद मिली है।

Apple, जिसने अप्रैल में देश में अपना पहला खुदरा स्टोर खोला था, अब तेजी से बढ़ते भारत बाजार को खुदरा अवसर और लंबी अवधि में अपने गैजेट्स के लिए एक महत्वपूर्ण उत्पादन आधार दोनों के रूप में देखता है।

ये भी पढ़ें-  Apple Q1 Results: भारत में जून तिमाही में रिकॉर्ड आय दर्ज की, आईफोन की शानदार बिक्री 

जून की तिमाही में, भारत में iPhone की बिक्री दोहरे अंक में बढ़कर नई ऊंचाई पर पहुंच गई, हालांकि Apple ने सटीक संख्या का खुलासा नहीं किया है। अप्रैल में अपनी भारत यात्रा के दौरान मोदी से मुलाकात के बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा, कंपनी “देश भर में विकास और निवेश के लिए प्रतिबद्ध है।”

First Published - August 16, 2023 | 1:04 PM IST

संबंधित पोस्ट