फोर्ड इंडिया ने फिर नया प्रबंध निदेशक एमडी ढूंढ लिया है। कंपनी ने हर दो-चार साल में एमडी बदलने की अपनी परंपरा बरकरार रखते हुए आज नए एमडी का ऐलान कर दिया।
माइकल बोनम कंपनी के नए एमडी होंगे।भारत में 1994 में कंपनी का कारोबार शुरू होने के बाद इस ओहदे पर बैठने वाले वे पांचवें शख्स हैं।बोनम मौजूदा प्रबंध निदेशक अरविंद मैथ्यू की जगह 1 जून से लेंगे। मैथ्यू अब मिशीगन में फोर्ड के मुख्यालय में काम करेंगे। वह वैश्विक उत्पाद विकास दल में काम संभालेंगे।
बोनम बेहद नाजुक मौके पर फोर्ड इंडिया के कारोबार की बागडोर संभाल रहे हैं। कंपनी अपनी क्षमता में विस्तार की योजना तैयार कर चुकी है और अगले कुछ साल में वह इस पर तकरीबन 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह निवेश 2010 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही भारत में कंपनी के कारोबार में कुल निवेश 3,500 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।
भारत में कदम रखने वाली चुनिंदा वैश्विक कंपनियों में फोर्ड काफी आगे थी, लेकिन 13 साल के कारोबार के बाद भी यहां कंपनी हाशिए पर ही है। पिछले वित्त वर्ष में भारत में तकरीबन 15 लाख यात्री कारों की बिक्री हुई थी और उसमें फोर्ड की हिस्सेदारी महज 2 फीसद थी।
बोनम के मुताबिक कंपनी भारत में अपने उत्पादों में खास बदलाव तो नहीं लाएगी, लेकिन छोटी कारों के बाजार पर अब वह निगाह गड़ाएगी। भारतीय कार बाजार में वैसे भी 70 फीसद से ज्यादा छोटी कारें ही बिकती हैं। इसी के दम पर मारुति सुजुकी पहले नंबर की कार कंपनी है। बोनम अगस्त 2007 में कंपनी के कार्यकारी निदेशक बनकर भारत आए थे। उन्होंने फोर्ड के साथ 2 दशक तक काम किया है।