एफएमसीजी

FMCG कंपनियों की आय वृद्धि सुस्त रहने का अनुमान

Published by
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया
Last Updated- December 13, 2022 | 7:29 PM IST

सुस्त ग्रामीण मांग और ऊंची मुद्रास्फीति (Inflation) के बीच रोजाना के इस्तेमाल का उपभोक्ता सामान (FMCG) बनाने वाली कंपनियों को चालू और अगले वित्त वर्ष में आय वृद्धि दर सुस्त यानी सात से नौ प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद है।

यह पिछले वित्त वर्ष में 8.5 प्रतिशत थी। इस एफएमसीजी क्षेत्र के कारोबार का आकार 4.7 लाख करोड़ रुपये का है जिसका लगभग 40 प्रतिशत भीतरी इलाकों के बाजारों से आता है। ये बाजार कोविड महामारी के बाद से उच्च मुद्रास्फीति, कम वेतन और अधिक नौकरियां जाने के मामलों से प्रभावित हुए हैं।

रेटिंग एजेंसी CRISIL की रिपोर्ट के अनुसार, FMCG क्षेत्र की आय वृद्धि इस वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष में 7-9 प्रतिशत पर सुस्त बनी रहेगी, जो पिछले वित्त वर्ष में 8.5 प्रतिशत थी। वहीं कारोबार के आकार की वृद्धि पिछले वित्त वर्ष के 2.5 प्रतिशत से घटकर लगभग 1-2 प्रतिशत रह जाएगी।

रिपोर्ट में राजस्व वृद्धिदर के सुस्त रहने का कारण बढ़ती लागत के असर को कम करने के लिए FMCG कंपनियों द्वारा साल के दौरान कई बार कीमतों में की गई बढ़ोतरी को बताया है।

First Published : December 13, 2022 | 7:29 PM IST