facebookmetapixel
Budget 2026: डेट फंड, गोल्ड और होम लोन- एक्सपर्ट्स को बजट में इन सुधारों की उम्मीद2025 में पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में भारत ने बनाया नया रिकॉर्डअपने या परिवार का पुराना बैंक बैलेंस खोजें अब सिर्फ एक क्लिक में, RBI का ये पोर्टल करेगा आपकी मददAngel One पर बड़ी खबर! इस तारीख को स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड पर फैसला, निवेशकों की नजरें टिकीं₹12 लाख करोड़ का ऑर्डर बूम! BHEL, Hitachi समेत इन 4 Power Stocks को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिकDMart Share: Q3 नतीजों के बाद 3% चढ़ा, खरीदने का सही मौका या करें इंतजार; जानें ब्रोकरेज का नजरिया10 साल में बैंकों का लोन ₹67 लाख करोड़ से ₹191 लाख करोड़ पहुंचा, लेकिन ये 4 राज्य अब भी सबसे पीछेबीमा सेक्टर में कमाई का मौका? मोतीलाल ओसवाल ने इस कंपनी को बनाया टॉप पिकQ3 Results 2026: TCS से लेकर HCL Tech और आनंद राठी तक, सोमवार को इन कंपनियों के आएंगे नतीजेGold Silver Price Today: सोना चांदी ऑल टाइम हाई पर; खरीदारी से पहले चेक करें रेट

फ्लिपकार्ट ने शुरू किया 2गुड लोकल

Last Updated- December 14, 2022 | 8:33 PM IST

वॉलमार्ट की स्वामित्व वाली प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अब पारंपरिक खुदरा कारोबार को भी ई-कॉमर्स के लाभ से जोडऩे की कोशिश कर रही है। फ्लिपकार्ट के स्वतंत्र मूल्य चालित प्लेटफॉर्म 2गुड ने शॉपिंग सेंटरों को ऑनलाइन करने के लिए 2गुड लोकल को लॉन्च किया है।
इस नए फॉर्मेट के तहत ऑफलाइन स्टोरों, ब्रांडों और शॉपिंग सेंटरों की देश भर के लाखों उपभोक्ताओं तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी और सोशल कॉमर्स हाइब्रिड मॉडल पर जोर दिया गया है। 2गुड लोकल ग्राहकों के साथ स्थानीय स्टोरों (एकल ब्रांड अथवा बहुब्रांड स्टोर और शॉपिंग सेंटर) एवं खुदरा विक्रेताओं को कहीं अधिक प्रभावी तरीके से जुडऩे के लिए उन्हें डिजिटल दायरा बढ़ाने में समर्थ बनाएगा।
फ्लिपकार्ट के 2गुड के प्रमुख चाणक्य गुप्ता ने कहा, ‘मूल्यपरक खर्च और सुविधा ऑनलाइन शॉपिंग अनुभवों के प्रमुख पहलू बन रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने अपने लोकप्रिय मार्केटप्लेस पर ट्रैफिक का लाभ उठाने में स्थानीय ब्रांडों की मदद करने और उनके उत्पादों को देश भर के बाजारों तक पहुंचाने के लिए 2गुड लोकल को लॉन्च किया है।’
2गुड प्लेटफॉर्म पर काफी लोग मौजूद हैं और इससे ब्रांडों को अधिक समय तक खरीदारों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी। गुप्ता ने कहा कि 2गुड लोकल उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बावजूद स्टोर के भीतर का अनुभव प्रदान करने में सक्षम बनाएगा। उन्होंने कहा, ‘हम तमाम स्थानीय ब्रांडों के साथ साझेदारी करने और देश भर के ग्राहकों की सेवा ऐसे समय में करने के लिए तत्पर हैं जब सामाजिक दूरी को काफी महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।’
वर्तमान में 2गुड के दायरे में 600 से अधिक उत्पाद श्रेणियां मौजूद हैं और वह नए एवं रीफरबिश्ड दोनों तरह के उत्पादों की पेशकश करता है। इस प्लेटफॉर्म पर देश के 15,000 से अधिक पिन कोड के 10 लाख से अधिक उपभोक्ता मौजूद हैं। फिलहाल 2गुड लोकल ऐप और मोबाइल साइट पर उपलब्ध है।
2गुड लोकल प्लेटफॉर्म को अपनाने वाले केएलएम फैशनल मॉल के संस्थापक एवं सीएमडी प्रसाद चलावडी ने कहा, ‘2गुड एक असाधारण प्लेटफॉर्म है। क्षेत्रीय खुदरा विक्रेता बड़ी तादाद में ग्राहकों तक अपनी निर्बाध पहुंच बनाने के लिए इसका फायदा उठा सकते हैं।’ वर्ष 2017 में स्थापित केएलएम फैशन मॉल ने पिछले तीन वर्षों के दौरान 17 शोरूम के जरिये अपनी पहुंच बढ़ाई है।
घर से काम करने की अवधि बढ़ाई
ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट ने विश्वव्यापी महामारी कोरोनावायरस के कारण अपने 12,000 कर्मचारियों के लिए घर से काम करने (वर्क फरोम होम) की नीति को 31 मई, 2021 तक बढ़ा दिया है। कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को भेजे गए एक आंतरिक ई-मेल के अनुसार मौजूदा हालात के आकलन के आधार पर वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली इस फर्म ने कार्यालय में वापसी के दूसरे चरण को अगले साल मई के अंत तक बढ़ा दिया है। इससे पहले कंपनी द्वारा घर से काम करने की नीति में इस साल दिसंबर तक विस्तार कर दिया गया था। फ्लिपकार्ट के मुख्य जन अधिकारी कृष्णा राघवन ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एक पत्र में कहा है कि अपने पिछले कई महीनों के दौरान हमने एकजुट होकर काम करने के नए तरके अपनाते हुए, सहयोगपूर्ण और आशावान रहकर इस विश्वव्यापी महामारी से निपटने में काफी लचीलापन और क्षमता दिखाई है।      बीएस

First Published - December 4, 2020 | 11:50 PM IST

संबंधित पोस्ट