कंपनियां

Fevicol बनाने वाली कंपनी की पेंट इंडस्ट्री में उतरने की तैयारी

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 10, 2023 | 9:54 AM IST

भारत के पेंट बनाने वाली कई कंपनियों है और इन कंपनियों की सूची में अब एक और बड़ा नाम जुड़ने जा रहा है। कई नई कंपनियां पेंट मार्केट में एंट्री ले रही हैं।

हालांकि, मार्केट में एशियन पेंट्स, बर्जर और कंसाई नेरोलैक जैसी पहले से मौजूद कंपनियों का दबदबा है। वहीं, कई नयी कंपनियां भी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए तैयारियों में जुटी हुई हैं।

पेंट्स की सीरीज लॉन्च

इस इंडस्ट्री में अब एक और कंपनी एंट्री लेने जा रही है। फेविकोल, एम-सील और डॉ. फिक्सिट के मैन्युफैक्चरर पिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने इंटीरियर डेकोरेटिव पेंट्स सेगमेंट में उतरने की घोषणा की है। उन्होंने हाल ही में अपने पेंट्स की सीरीज लॉन्च की है।

पिडिलाइट ने पेंट ब्रांड का नाम ‘हईशा’ रखा है। यह नाम सुनकर आपको जरूर फेविकोल का पुराना एड याद आएगा जिसकी पंच लाइन ही “दम लगा के, हईशा” थी।

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भरत पुरी ने अपने इस कदम के बारे में कहा कि उनके बहुत सारे डीलर्स काफी लंबे समय पेंट इंडस्ट्री में कदम रखने की मांग कर रहे थे। उन्होंने आश्वासन दिया कि बाकी कंपनियों के मुकाबले देश में उनके आउटलेट्स ज्यादा होंगे।

First Published : May 10, 2023 | 9:54 AM IST