facebookmetapixel
भारतीय सेना की बढ़ेगी ताकत, DAC ने 79,000 करोड़ के सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी8th Pay Commission: लेवल 1 से 5 तक की सैलरी में कितनी इजाफा हो सकता है? एक्सपर्ट से समझेंरिटायरमेंट अब नंबर-1 फाइनैंशियल जरूरत, तैयारी में भारी कमी; म्युचुअल फंड्स का यहां भी दबदबाCBI ने सुप्रीम कोर्ट में कुलदीप सिंह सेंगर की बेल रोकने में LK आडवाणी केस का हवाला क्यों दिया?भारत का औद्योगिक उत्पादन नवंबर में 6.7% बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग और माइनिंग ने बढ़ाई रफ्तारSilver Price: चांद पर चांदी के भाव! औद्योगिक मांग ने बदली तस्वीर, अब क्या करें निवेशक?1 साल में 27% की बढ़ोतरी! बढ़ती मेडिकल लागत के बीच हेल्थ कवर को लेकर लोगों की सोच कैसे बदल रही है?2026 में डेट फंड में निवेश कैसे करें? ज्यादा रिटर्न के लालच से बचें, शॉर्ट और मीडियम-ड्यूरेशन फंड्स पर रखें फोकसलंदन पार्टी वीडियो पर हंगामा, ललित मोदी ने भारत सरकार से मांगी माफीटायर स्टॉक पर Motilal Oswal बुलिश, कहा– वैल्यूएशन सपोर्टिव; ₹600 तक जाएगा शेयर!

फेरागामो का डीएलएफ के साथ शाही करार

Last Updated- December 05, 2022 | 5:13 PM IST

भारत में लग्जरी सामानों के 1400 करोड़ रुपये के बाजार को ध्यान में रखकर वैश्विक दर्जे के लग्जरी ब्रांड सैलवाटोर फेरागामो ने देश की सबसे बड़ी रिएल्टी कंपनी डीएलएफ के साथ एक संयुक्त उपक्रम स्थापित किया है।


फेरागामो समूह की होल्डिंग कंपनी प्लाजो फेरोनी फिनांजियारिया स्पा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लियोनार्डो फेरागामो ने कहा, ‘हम इस करार से संबद्ध विस्तृत ब्यौरे की घोषणा आगामी कुछ दिनों में कर देंगे।’फेरागामो की फ्रैंचाइजी भागीदार स्पोट्र्स स्टेशन इंडिया ने लेवीज और डॉकर्स जैसे ब्रांडों को ध्यान में रखकर पिछले वर्ष ही तैयारी शुरू कर दी थी। फेरागामो तब से ही   इस गठजोड़ की संभावना तलाश रही थी।


अखबार में पहले भी यह खबर प्रकाशित हुई थी कि डीएलएफ लगभग 12 करोड़ रुपये में फेरागामो की फ्रैंचाइजी हासिल करने की संभावना तलाश रही है।फिलहाल देश में फेरागामो का केवल एक स्टोर है। यह स्टोर मार्च, 2006 में मुंबई में खोला गया। कंपनी अगले तीन वर्षों के दौरान 5 नए स्टोर खोलने की संभावना तलाश रही है। फेरागामो ने कहा, ‘तेजी से बढ़ते बाजार को ध्यान में रख कर हम दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई में एक और स्टोर खोलने की योजना बना रहे हैं।’


मुंबई में फेरागामो का स्टोर ग्रांड हयात होटल में स्थित है। इस कंपनी का दूसरा स्टोर गुड़गांव में तैयार होने वाले डीएलएफ एम्पोरियो मॉल में खोले जाने की संभावना है। यह स्टोर अर्मानी, वरसेक, लुइस वुइटन, डॉल्स एंड गब्बाना और एस्काडा जैसे ब्रांडों को एक ही छत के नीचे पेश करेगा।डीएलएफ ने इटली के डिजाइन हाउस जियोर्जियो अर्मानी होल्डिंग बी वी के साथ फरवरी में एक संयुक्त उपक्रम स्थापित किया है।


इस उपक्रम में डीएलएफ की 51 फीसदी भागीदारी है। इसके अलावा डीएलएफ की डॉल्स एंड गब्बाना के साथ एक संयुक्त उपक्रम में भी 51 फीसदी की बहुलांश भागीदारी है। फेरागामो हाथ से निर्मित जूतों, हैंडबैग, बेल्ट, टाई, परफ्यूम, चश्मा आदि की निर्माता कंपनी है।

First Published - March 28, 2008 | 12:50 AM IST

संबंधित पोस्ट