जियो प्लेटफॉर्म में 9.9 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण फेसबुक अपनी नई इकाई जादू होल्डिंग्स एलएलसी के जरिए करेगी, जिसकी घोषणा पिछले महीने हुई थी। नियामकीय दस्तावेज से यह जानकारी मिली। अप्रैल में फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म में 57 अरब डॉलर यानी 43,574 करोड़ रुपये निवेश की घोषणा की थी। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग को दी गई सूचना के मुताबिक, जादू होल्डिंग्स एलएलसी, फेसबुक इंक की अप्रत्यक्ष तौर पर पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक है। कहा गया है कि जादू का गठन डेलावेयर (अमेरिका) के कानून के तहत मार्च 2020 में किया गया है। यह कंपनी भारत या किसी अन्य जगह पर किसी कारोबार में शामिल नहीं है।