facebookmetapixel
HCLTech Q2 result: दूसरी तिमाही में कंपनी को ₹4,235 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू ₹31 हजार करोड़ के पारDiwali 2025: जानें गिफ्ट और खरीदारी पर कहां लगेगा टैक्स और कहां मिलेगी छूटRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% पर आई, फूड इंफ्लेशन घटकर -2.28% रहीभारत-अमेरिका व्यापार समझौता पर फिर बातचीत होगी शुरू, इस हफ्ते एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा USSBI MF ने भी Silver ETF FoF में नए निवेश पर लगाई रोक, हाई प्रीमियम का सता रहा डरITR Refund Delay: रिफंड स्टेटस ‘प्रोसेस्ड’ दिख रहा, लेकिन पैसा अकाउंट में नहीं आया? ऐसे करें समाधानNobel Prize 2025: अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जोएल मोकीर, फिलिप एघियन और पीटर हॉविट को मिलानिवेशकों को मिलेगा एक और सुरक्षा कवच! सेबी ने कहा- MF ट्रस्टीज लागू करें अर्ली वॉर्निंग सिस्टम1 महीने में 19% तक मिल सकता है रिटर्न, ब्रोकरेज को इन 3 तगड़े स्टॉक्स पर दिखा ब्रेकआउटPM Kisan Scheme: 21वीं किस्त के लिए किसानों का बेसब्री से इंतजार! जानें किस दिन खाते में आएंगे ₹2000

Exide के ली​​थियम-आयन सेल का उत्पादन अगले ​वित्त वर्ष तक

कंपनी के CEO चक्रवर्ती ने कहा कि Excide ने देश में मल्टी-गीगावॉट प्रति घंटा वाला लीथियम सेल विनिर्माण प्लांट स्थापित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं

Last Updated- August 08, 2023 | 10:53 PM IST
Exide Industries to start lithium-ion cell project's phase-1 by FY25-end

कर्नाटक के बेंगलूरु में एक्साइड इंडस्ट्रीज की नई ली​थियम आयन सेल विनिर्माण इकाई का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इसके पहले चरण का वा​णि​ज्यिक उत्पाद वित्त वर्ष 2025 के अंत तक शुरू हो जाने का अनुमान है। एक्साइड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्या​धिकारी सुबीर चक्रवर्ती ने कंपनी की मंगलवार को हुई सालाना आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों को यह जानकारी दी।

12 गीगावॉट प्रति घंटा (जीडब्ल्यूएच) की क्षमता वाला यह संयंत्र वि​भिन्न चरणों में स्थापित किया जाएगा। छह गीगावॉट प्रति घंटा के पहले चरण में तकरीबन 4,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। छह हजार करोड़ रुपये की कुल परियोजना लागत आंतरिक संसाधनों और ब्रिज लोन के जरिये पैसा जुटाकर पूरी की जाएगी।

चक्रवर्ती ने कहा कि एक्साइड ने देश में मल्टी-गीगावॉट प्रति घंटा वाला लीथियम सेल विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि इससे हमें शीघ्र आगे बढ़ने का लाभ मिलेगा जिससे हमें काफी फायदा होगा।

उल्लेखनीय है कि इलेक्ट्रिक वाहनों में वृद्धि से वैश्विक स्तर पर लीथियम आयन बैटरी की मांग को बढ़ावा मिल रहा है। चक्रवर्ती ने कहा कि हमारे आंतरिक अनुमान से पता चलता है कि लीथियम-आयन बैटरी की हमारी लगभग 70 प्रतिशत वा​र्षिक मांग वाहन अनुप्रयोगों के लिए और शेष 30 प्रतिशत औद्योगिक अनुप्रयोगों के लिए होने की उम्मीद है।

हालांकि कर्नाटक में संयंत्र पर काम चल रहा था, इसके बावजूद एक्साइड का लीथियम-आयन का सफर गुजरात में उसकी सहायक कंपनी एक्साइड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (ईईपीएल) के तहत शुरू हो चुका था, जो नेक्सचार्ज ब्रांड का संचालन करती है। चक्रवर्ती ने कहा कि नेक्सचार्ज के पास लगभग 700 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है जिसे अगले 12 से 15 महीनों में निपटाया जाएगा।

First Published - August 8, 2023 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट