कंपनियां

Exide: बैटरी बेचने वाली कंपनी दो चरणों में लगाएगी लीथियम-आयन सेल परियोजना, एक्साइड के CEO ने बताया पूरा प्लान

​थियम-आयन सेल विनिर्माण की यह परियोजना पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस (ईईएसएल) के तहत है।

Published by
ईशिता आयान दत्त   
Last Updated- August 02, 2024 | 10:36 PM IST

एक्साइड इंडस्ट्रीज इस वित्त वर्ष (मार्च 25) के अंत तक कर्नाटक के बेंगलूरु में लीथियम-आयन सेल बनाने की अपनी परियोजना के पहले चरण का निर्माण पूरा कर लेगी। कंपनी की वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों के सवालों का जवाब देते हुए एक्साइड इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभीक रॉय ने कहा कि 12 गीगावॉट प्रति घंटे वाले लीथियम-आयन सेल संयंत्र का निर्माण दो चरणों में होगा । ये दोनों चरण छह-छह गीगावॉट प्रति घंटे के होंगे। उन्होंने कहा, ‘पहला चरण मार्च 25 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।’

एक्साइड ने इस संयंत्र को लगाने का सफर साल 2021 में शुरू किया था। रॉय ने शेयरधारकों को बताया कि यह परियोजना ठीक तरह से आगे बढ़ रही है और 300 से अधिक पेशेवरों की टीम विभिन्न कामों की देखरेख में ‘सक्रिय रूप से’ शामिल है। ली​थियम-आयन सेल विनिर्माण की यह परियोजना पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस (ईईएसएल) के तहत है। वित्त वर्ष 24 में एक्साइड ने इस परियोजना में इ​क्विटी के रूप में 1,285 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

रॉय ने कहा, ‘इससे मार्च 2024 तक ईईएसएल में कुल निवेश 2,302 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें पहले वाली सहायक कंपनी एक्साइड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में किया गया निवेश भी शामिल है। उन्होंने कहा, ‘हम कच्चे माल के लिए स्थानीय और वैश्विक आपूर्तिकर्ताओं के साथ साझेदारी की दिशा में भी काम कर रहे हैं। हम सभी क्षेत्रों में प्रमुख ग्राहकों को जोड़ने के लिए भी काम कर रहे हैं।’

हालांकि एक्साइड ने साल 2021 में लीथियम-आयन सेल विनिर्माण परियोजना शुरू की थी लेकिन साल 2018 में ही गुजरात में लीथियम-आयन बैटरी मॉड्यूल और पैक संयंत्र लगाते हुए लीथियम-आयन तकनीक में कदम रखा था। रॉय ने कहा ‘यह संयंत्र इस समय चल रहा है। और परिवहन के साथ-साथ औद्योगिक अनुप्रयोगों में लगे कई भागीदारों को अ​धिक गुणवत्ता वाले लीथियम बैटरी मॉड्यूल और पैक की आपूर्ति कर रहा है।’

First Published : August 2, 2024 | 10:36 PM IST