facebookmetapixel
Budget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे

EV investment: 2070 तक हो सकता है 323 अरब डॉलर का निवेश, 9.6 लाख करोड़ डॉलर मुनाफे का अनुमान!

सीएसआई की रिपोर्ट में जताया गया अनुमान, वाहन क्षेत्र के ओईएम ईवी पर करेंगे 323 अरब डॉलर निवेश!

Last Updated- December 16, 2024 | 10:21 PM IST
EVs

वाहन उद्योग के मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) परिवहन क्षेत्र को कार्बन मुक्त करने के लिए साल 2070 तक 323 अरब डॉलर का निवेश कर सकते हैं और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की बिक्री से उस समय तक ओईएम के राजस्व में 9.6 लाख करोड़ डॉलर की वृद्धि हो सकती है। हाल ही में किए गए विश्लेषण में यह अनुमान जताया गया है।

एशिया और अफ्रीका की अर्थव्यवस्थाओं को कार्बन मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय संगठन क्लाइमेट ऐंड सस्टेनेबिलिटी इनिशिएटिव्स (सीएसआई) की रिपोर्ट के अनुसार साल 2070 तक शुद्ध शून्य लक्ष्य हासिल करने के लिए साल 2025 में समाप्त हो रहे पांच वर्षों में सात अरब डॉलर से लेकर साल 2070 में समाप्त होने वाले पांच वर्षों में 70 अरब डॉलर तक निवेश बढ़ाने की जरूरत होगी।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘इस निवेश का सबसे बड़ा हिस्सा, जो साल 2070 तक करीब 263 अरब डॉलर बैठता है, चार पहिया वाहन श्रेणी के लिए जरूरी हो सकता है। इसके अलावा अनुमान है कि ट्रक विनिर्माता घरेलू मांग पूरी करने के लिए साल 2070 तक 45 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश करेंगे।’

रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि साल 2070 तक ईवी से ओईएम के राजस्व में 9.6 लाख करोड़ डॉलर जुड़ सकते हैं, जिसमें साल 2030 से कारों का प्रमुख योगदान रहेगा। अनुमान है कि साल 2030 तक ओईएम की वाहन बिक्री के कुल राजस्व में ईवी का 7.5 प्रतिशत योगदान हो जाएगा।

विश्लेषकों ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि साल 2030 के बाद कारों का राजस्व में सबसे ज्यादा योगदान हो जाएगा और ये साल 2020-2070 के दौरान बिक्री में आठ लाख करोड़ डॉलर से अधिक का योगदान करेंगी, जो कुल ईवी राजस्व का 83 प्रतिशत होगा।’

First Published - December 16, 2024 | 10:21 PM IST

संबंधित पोस्ट