facebookmetapixel
IPO नियमों में बदलाव का सेबी का प्रस्ताव, प्री-आईपीओ गिरवी शेयरों के लॉक-इन नियम में होगा सुधारफ्लेक्सीकैप व गोल्ड ईटीएफ बने पसंदीदा, मिड और स्मॉलकैप फंड्स की चमक पड़ी फीकीS&P Global का अनुमान: वित्त वर्ष 26 में असुरक्षित ऋणों में बढ़ेगा दबाव और फंसेगा अधिक धनSBI दो साल में पूरा करेगा कोर बैंकिंग सिस्टम का आधुनिकीकरण, डिजिटल बैंकिंग को मिलेगी नई दिशादो दशक बाद देश में माइग्रेशन पर बड़ा सर्वे, नागरिकों के जीवन और आय पर असर का होगा आकलननिर्यात संवर्धन मिशन के तहत बनेगी कार्यान्वयन प्रक्रिया, MSME और निर्यातकों को मिलेगा नया समर्थनशिवराज सिंह चौहान ने पेश किया बीज विधेयक 2025 का मसौदा, किसानों के अधिकारों पर मचा विवादमहिन्द्रा और मैन्युलाइफ ने जीवन बीमा के क्षेत्र में संयुक्त उपक्रम स्थापित करने के लिए किया बड़ा समझौताMFI सेक्टर में 4.5 करोड़ खातों की कमी से बढ़ी चिंता, DFS सचिव ने कहा: यह आत्ममंथन का समयटूट गई बादशाहत: 14 साल बाद क्यों Infosys और HCLTech से पिछड़ी TCS

महंगाई में भी बटोरा मुनाफा

Last Updated- December 06, 2022 | 1:05 AM IST

महंगाई की मार और लागत में इजाफे का रोना कोई भी रोए, घरेलू उपभोक्ता सामग्री एफएमसीजी बनाने वाली कंपनियों को इससे फिलहाल कोई शिकायत नहीं।


उनके पास इससे निपटने के भी गुर हैं, जिनकी वजह से इस क्षेत्र की तमाम नामी कंपनियों ने पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में अच्छा खासा मुनाफा कमाया है। एफएमसीजी कंपनियों के बहीखाते उनके फलने फूलने की कहानी ही बयां कर रहे हैं। जनवरी से मार्च 2008 की वित्तीय तिमाही के आंकड़े देखें, तो सभी कंपनियों के कारोबार और मुनाफे में इजाफा हुआ है।


एफएमसीजी के ही साथ पर्सनल केयर, साबुन और डिटर्जेंट बनाने वाली कंपनियों हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर, गोदरेज कंज्यूमर और मैरिको की कुल बिक्री में इस दौरान तकरीबन 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बढ़ोतरी का यह आंकड़ा वित्त वर्ष की बाकी तीन तिमाहियों के मुकाबले ज्यादा था।


दिलचस्प है कि इस दौरान कच्चे माल की कीमतें भी लगभग 25 फीसदी बढ़ गईं, लेकिन कंपनियों का शुद्ध मुनाफा 24.8 फीसदी ऊपर हो गया। इसके पीछे कंपनियों की ही करामात काम कर रही है। दरअसल कंपनियों ने इसके लिए कीमतों में इजाफा करने और उत्पादों के वजन कम करने की जुगत भिड़ाईं। इन दो हथियारों की मदद से कंपनियों ने महंगाई का अच्छी तरह मुकाबला किया।


गोदरेज कंज्यूमर का शुद्ध मुनाफा 32 फीसदी ज्यादा हो गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का राजस्व 19.1 फीसदी बढ़ गया, जबकि विश्लेषक इसमें मामूली इजाफे की ही बात कर रहे थे। एचयूएल के साबुन और डिटर्जेंट कारोबार में 19.9 फीसदी की राजस्व वृद्धि हुई। इसकी बड़ी वजह कीमतें बढ़ाना रही। एचयूएल इस साल जनवरी के बाद से अपने साबुनों और डिटर्जेंटों की कीमतों में अच्छा खासा इजाफा किया है।


उसका प्रीमियम साबुन पीयर्स इस दौरान 2 रुपये महंगा होकर 23 रुपये तक पहुंच गया, जबकि सर्फ एक्सेल 10 रुपये बढ़कर 126 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया। सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में शुमार नेस्ले इंडिया ने भी घरेलू बिक्री के जरिये राजस्व में 26.4 फीसदी की उछाल मारी।


नेस्ले ने उन दोनों हथियारों का एक साथ और बखूबी इस्तेमाल किया। चौथी तिमाही में उसने ज्यादातर उत्पादों की कीमतों में 11 फीसदी से भी ज्यादा की बढ़ोतरी कर दी। साथ ही कुछ उत्पादों के वजन में कंपनी ने 9 से 17 फीसदी की कमी कर दी।

First Published - May 2, 2008 | 12:16 AM IST

संबंधित पोस्ट