कंपनियां

Samsung India पर 1,728 करोड़ की टैक्स चोरी को लेकर DRI का नोटिस, कंपनी ने दिया जवाब

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- January 12, 2023 | 3:26 PM IST

Samsung India ने 1728 करोड़ रुपयों की टैक्स चोरी पर मिले नोटिस को लेकर कहा है कि कंपनी सरकार के कारण बताओ नोटिस को रिव्यू कर रही है।

द इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के अनुसार, भारत के Directorate of Revenue Intelligence (DRI) ने सैमसंग इंडिया को एक कारण बताओ नोटिस भेजा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मूल सीमा शुल्क की अनुचित छूट का लाभ उठाने के लिए रिमोट रेडियो हेड्स नामक नेटवर्किंग उपकरणों को गलत वर्गीकृत करके आयात करों में कटौती की जा रही है।

सैमसंग इंडिया के एक प्रवक्ता ने एक ईमेल में कहा, “यह एक कर विवाद है जिसमें कानून की व्याख्या शामिल है। हम नोटिस की समीक्षा कर रहे हैं और कानूनी राय तलाश रहे हैं।”

एजेंसी ने नोटिस में यह भी पूछा है कि कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन के खिलाफ जुर्माना क्यों न लगाया जाए. डीआरआई ने प्राइसवाटरहाउसकूपर्स प्राइवेट लिमिटेड (पीडब्ल्यूसी) और एक सहयोगी निदेशक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया, जिनसे जांच के दौरान पूछताछ की गई थी। पीडब्ल्यूसी को एसआईईएल ने नेटवर्क उपकरण के वर्गीकरण के लिए नियुक्त किया था, जो जांच के दायरे में है।

यह मुद्दा एक नेटवर्किंग उपकरण रिमोट रेडियो हेड (RRH) के आयात के गलत वर्गीकरण से संबंधित है, ताकि मूल सीमा शुल्क की अनुचित छूट का गलत तरीके से लाभ उठाया जा सके।

DRI के अनुसार, आयात डेटा के विश्लेषण से पता चलता है कि SIEL ने जनवरी 2018 से भारत में RRH का आयात किया है। इसमें कहा गया है कि जनवरी 2018 और जुलाई 2021 के बीच SIEL द्वारा RRH के आयात के लिए 219 बिलों को मंजूरी दे दी गई थी, जिसमें RRH शामिल थे।

First Published : January 12, 2023 | 2:52 PM IST