कंपनियां

Dream XI के फाउंडर हर्ष जैन बने इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन के चेयरमैन

Published by
भाषा   
Last Updated- May 25, 2023 | 4:31 PM IST

ड्रीम स्पोर्ट्स के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हर्ष जैन इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) के नए चेयरमैन चुने गए हैं। इंडस्ट्री बॉडी ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। आईएएमएआई ने बयान में कहा, जैन ने गूगल इंडिया के उपाध्यक्ष और भारत में प्रबंधक संजय गुप्ता का स्थान लिया है।

जिस तरह से भारतीय उद्यमी बढ़ती तकनीक और स्टार्टअप क्षेत्र में नीति-निर्माण का नियंत्रण हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसे देखते हुए बड़ी टेक कंपनियों को गवर्नमेंट काउंसिल में शामिल नहीं करने का निर्णय लिया गया।

बयान के अनुसार, “हर्ष जैन 2023-25 तक आईएएमएआई के चेयरमैन रहेंगे।” आईएएमएआई ने कहा, “उसके 24 सदस्यीय संचालन परिषद और नई कार्यकारी परिषद मौजूदा परिषदों से आगामी वार्षिक आमसभा में कार्यभार लेंगी।”

मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह सीईओ राजेश मागो ने वाइस चेयरमैन पद पर शिवनाथ ठुकराल का और टाइम्स इंटरनेट के वाइस चेयरमैन सत्यन गंजवानी ने कोषाध्यक्ष पद पर हर्षिल माथुर का स्थान लिया है।

बयान में कहा गया, “वे आईएएमएआई अध्यक्ष, पदेन सदस्य सुभो रे के साथ मिलकर संघ की कार्यकारी परिषद का हिस्सा होंगे।” आईएएमएआई संचालन परिषद का चुनाव हर दो साल में होता है। इस साल आईएएमएआई के 83 सदस्यों ने चुनाव में हिस्सा लिया।

First Published : May 25, 2023 | 4:31 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)