देश में डी मार्ट शृंखला की दुकानों का परिचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमाट्र्स ने मुंबई क्षेत्र में दो स्टोरों बंद कर दिए हैं। इनमें से एक दुकान मीरा रोड पर थी और दूसरी कल्याण में थी। कंपनी ने यह कदम अपने ई-कॉमर्स परिचालनों को बढ़ावा देने के लिए उठाया है। कंपनी ने कहा कि इन दुकानों को ऑनलाइन आपूर्ति केंद्रों में तब्दील कर दिया गया है। यहां पर किसी तरह की ऑफलाइन खुदरा गतिविधि नहीं की जाएगी।
एवेन्यू सुपरमार्ट के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक नेविल नोरोन्हा ने कंपनी के इस कदम का बचाव करते हुए कहा कि महज चार किलोमीटर के दायरे वैकल्पिक दुकानें उपलब्ध हैं। वहीं विश्लेषक कंपनी के इस निर्णय को देश में उभरते खुदरा पारितंत्र के संदर्भ में देखते हैं।
रिलायंस रिटेल ने अगस्त में फ्यूचर समूह की खुदरा परिसंपत्ति का अधिग्रहण किया था जिसके बाद उसके साथ प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है।
समेकन से रिलायंस रिटेल ने भारत में संगठित खुदरा बाजार के एक तिहाई भाग पर कब्जा जमा लिया है। रिलायंस रिटेल बाजार पर अपनी पकड़ बढ़ाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन खुदरा के मिश्रण का उपयोग कर रही है।
कंपनी ने वैश्विक निवेशक की रुचि भी हासिल की है और आठ दौर में बड़ी कंपनियों से 37,710 करोड़ रुपये जुटाया है। रिलायंस रिटेल ने अब तक अपने विनिवेश कार्यक्रम के जरिये करीब 8.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची है और भविष्य में एक रणनीतिक निवेशक को शामिल करने पर विचार कर सकती है। कंपनी यह रणनीति अपने ऑनलाइन परिचालानों को बढ़ाने और बेहतर तरीके से अपनी आपूर्ति शृंखला के प्रबंधन के लिए करना चाहती है।
जुलाई में हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज के वार्षिक आम बैठक में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि खुदरा कंपनी अपने नए वाणिज्यिक उद्यम जियोमार्ट के जरिये परंपरागत खुदरा कारोबार को बदलने के राह पर आगे बढ़ रही है। इसका लक्ष्य एक व्यापक नेटवर्क प्रदान करना है।
अंबानी ने कहा, ‘खुदरा कारोबार में हमारे व्यापक पैमाने और तीव्र क्रियान्वयन इस क्षेत्र में जबरदस्त वृद्घि के बड़े कारक रहे हैं और हम इस दृष्टिकोण साथ आगे बढ़ते रहेंगे।’
विशेषज्ञों ने कहा कि रिलायंस के बढ़ते दबदबे का मुकाबला करने के लिए क्षेत्र के डी मार्ट खामोशी से ऐसी रणनीति तैयार कर रही है जिसमें स्टोरों की संख्या को बढ़ाना, अपने ई-कॉमर्स परिचालन का विस्तार देना और उपभोक्ताओं के बीच आक्रामक तरीके से अपने मूल्य प्रस्ताव को बढ़ाना शामिल है। सितंबर में कंपनी ने छह नई दुकाने खोली थी जिसके साथ उसके आउटलेट की संख्या 220 हो गई थी।
