facebookmetapixel
Budget 2026: डेट फंड, गोल्ड और होम लोन- एक्सपर्ट्स को बजट में इन सुधारों की उम्मीद2025 में पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में भारत ने बनाया नया रिकॉर्डअपने या परिवार का पुराना बैंक बैलेंस खोजें अब सिर्फ एक क्लिक में, RBI का ये पोर्टल करेगा आपकी मददAngel One पर बड़ी खबर! इस तारीख को स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड पर फैसला, निवेशकों की नजरें टिकीं₹12 लाख करोड़ का ऑर्डर बूम! BHEL, Hitachi समेत इन 4 Power Stocks को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिकDMart Share: Q3 नतीजों के बाद 3% चढ़ा, खरीदने का सही मौका या करें इंतजार; जानें ब्रोकरेज का नजरिया10 साल में बैंकों का लोन ₹67 लाख करोड़ से ₹191 लाख करोड़ पहुंचा, लेकिन ये 4 राज्य अब भी सबसे पीछेबीमा सेक्टर में कमाई का मौका? मोतीलाल ओसवाल ने इस कंपनी को बनाया टॉप पिकQ3 Results 2026: TCS से लेकर HCL Tech और आनंद राठी तक, सोमवार को इन कंपनियों के आएंगे नतीजेGold Silver Price Today: सोना चांदी ऑल टाइम हाई पर; खरीदारी से पहले चेक करें रेट

डीमार्ट के मुंबई में दो स्टोर बंद

Last Updated- December 14, 2022 | 10:28 PM IST

देश में डी मार्ट शृंखला की दुकानों का परिचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमाट्र्स ने मुंबई क्षेत्र में दो स्टोरों बंद कर दिए हैं। इनमें से एक दुकान मीरा रोड पर थी और दूसरी कल्याण में थी। कंपनी ने यह कदम अपने ई-कॉमर्स परिचालनों को बढ़ावा देने के लिए उठाया है। कंपनी ने कहा कि इन दुकानों को ऑनलाइन आपूर्ति केंद्रों में तब्दील कर दिया गया है। यहां पर किसी तरह की ऑफलाइन खुदरा गतिविधि नहीं की जाएगी।
एवेन्यू सुपरमार्ट के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक नेविल नोरोन्हा ने कंपनी के इस कदम का बचाव करते हुए कहा कि महज चार किलोमीटर के दायरे वैकल्पिक दुकानें उपलब्ध हैं। वहीं विश्लेषक कंपनी के इस निर्णय को देश में उभरते खुदरा पारितंत्र के संदर्भ में देखते हैं।
रिलायंस रिटेल ने अगस्त में फ्यूचर समूह की खुदरा परिसंपत्ति का अधिग्रहण किया था जिसके बाद उसके साथ प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है।
समेकन से रिलायंस रिटेल ने भारत में संगठित खुदरा बाजार के एक तिहाई भाग पर कब्जा जमा लिया है। रिलायंस रिटेल बाजार पर अपनी पकड़ बढ़ाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन खुदरा के मिश्रण का उपयोग कर रही है।
कंपनी ने वैश्विक निवेशक की रुचि भी हासिल की है और आठ दौर में बड़ी कंपनियों से 37,710 करोड़ रुपये जुटाया है। रिलायंस रिटेल ने अब तक अपने विनिवेश कार्यक्रम के जरिये करीब 8.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची है और भविष्य में एक रणनीतिक निवेशक को शामिल करने पर विचार कर सकती है। कंपनी यह रणनीति अपने ऑनलाइन परिचालानों को बढ़ाने और बेहतर तरीके से अपनी आपूर्ति शृंखला के प्रबंधन के लिए करना चाहती है।
जुलाई में हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज के वार्षिक आम बैठक में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि खुदरा कंपनी अपने नए वाणिज्यिक उद्यम जियोमार्ट के जरिये परंपरागत खुदरा कारोबार को बदलने के राह पर आगे बढ़ रही है। इसका  लक्ष्य एक व्यापक नेटवर्क प्रदान करना है।
 अंबानी ने कहा, ‘खुदरा कारोबार में हमारे व्यापक पैमाने और तीव्र क्रियान्वयन इस क्षेत्र में जबरदस्त वृद्घि के बड़े कारक रहे हैं और हम इस दृष्टिकोण साथ आगे बढ़ते रहेंगे।’
विशेषज्ञों ने कहा कि रिलायंस के बढ़ते दबदबे का मुकाबला करने के लिए क्षेत्र के डी मार्ट खामोशी से ऐसी रणनीति तैयार कर रही है जिसमें स्टोरों की संख्या को बढ़ाना, अपने ई-कॉमर्स परिचालन का विस्तार देना और उपभोक्ताओं के बीच आक्रामक तरीके से अपने मूल्य प्रस्ताव को बढ़ाना शामिल है। सितंबर में कंपनी ने छह नई दुकाने खोली थी जिसके साथ उसके आउटलेट की संख्या 220 हो गई थी।

First Published - October 18, 2020 | 11:29 PM IST

संबंधित पोस्ट