प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
D-Mart स्टोर्स चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ने जून 2025 को खत्म हुए तिमाही (Q1 FY26) के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी किए। कंपनी का मुनाफा पिछले साल की इसी तिमाही (Q1 FY25) में 773.82 करोड़ रुपये की तुलना में थोड़ा कम होकर 772.97 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, पिछली तिमाही (Q4 FY25) के 550.90 करोड़ रुपये के मुकाबले मुनाफे में 40.2 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।
कंपनी की परिचालन आय (रेवेन्यू) में साल-दर-साल 16.2 फीसदी का इजाफा हुआ और यह Q1 FY25 के 14,069.14 करोड़ रुपये से बढ़कर Q1 FY26 में 16,359.70 करोड़ रुपये हो गई। पिछली तिमाही (Q4 FY25) के 14,871.86 करोड़ रुपये की तुलना में रेवेन्यू में 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नेविल नोरोन्हा ने कहा, “Q1 FY26 में हमारा रेवेन्यू पिछले साल के मुकाबले 16.2 फीसदी बढ़ा। टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) में 2.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। दो साल या उससे पुराने D-Mart स्टोर्स की बिक्री Q1 FY25 की तुलना में Q1 FY26 में 7.1 फीसदी बढ़ी।”
शुक्रवार को BSE पर एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर 4,063.9 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।