अगर आप टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) के शेयरधारक हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है! TCS ने अपने निवेशकों को 10 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड और 66 रुपये के विशेष डिविडेंड का ऐलान किया है। आसान भाषा में कहें, तो आपको हर एक शेयर पर 76 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। यह तोहफा कंपनी ने अपने शानदार वित्तीय प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए दिया है।
एक्स-डेट: 17 जनवरी 2025
रिकॉर्ड डेट: 17 जनवरी 2025
अगर आप इस डिविडेंड का फायदा लेना चाहते हैं, तो आपको 17 जनवरी 2025 से पहले TCS के शेयर खरीदने होंगे। इसके बाद खरीदे गए शेयरों पर यह डिविडेंड नहीं मिलेगा।
इस तारीख तक जिनके पास TCS के शेयर होंगे, वे इस डिविडेंड के हकदार होंगे।
टीसीएस (TCS) ने गुरुवार (9 जनवरी) को तिमाही नतीजे जारी करते बताया कि 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12% बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये हो गया। यह इससे पिछले फाइनेशियल ईयर 2023-24 की इसी तिमाही में 11,058 करोड़ रुपये था।
टीसीएस (TCS) ने बताया कि 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू बढ़कर 63,973 करोड़ रुपये हो गया। यह सालाना आधार पर 5.6 प्रतिशत बढ़ा है। आईटी कंपनी का प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही में 60,583 करोड़ रुपये रहा था।