facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

Dividend alert: 520% डिविडेंड का ऐलान! Pharma कंपनी ने शानदार Q3 रिजल्ट के बाद निवेशकों को दी खुशखबरी, जानें रिकॉर्ड डेट

टॉरेंट फार्मा की ऑपरेशंस से आय 2.6% बढ़कर ₹2,762 करोड़ हो गई। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹2,691 करोड़ थी।

Last Updated- January 24, 2025 | 9:34 PM IST
Shares of pharma company are running fast, gave 114% return in 6 months; Rekha Jhunjhunwala's money is also invested तेजी से दौड़ रहा फार्मा कंपनी का शेयर, 6 महीनें में दिया 114% का रिटर्न; रेखा झुनझुनवाला का भी लगा है पैसा

दवाई बनाने वाली दिग्गज कंपनी टॉरेंट फार्मा ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, जो निवेशकों के लिए खुशी की खबर लेकर आए। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 14% उछलकर ₹503 करोड़ पहुंच गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹443 करोड़ था। टॉरेंट फार्मा की ऑपरेशंस से आय 2.6% बढ़कर ₹2,762 करोड़ हो गई। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹2,691 करोड़ थी।

कंपनी ने अपने खर्चों पर भी लगाम लगाई है। इस तिमाही में कुल खर्च ₹2,151 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹2,156 करोड़ था। खर्चों में 0.23% की कमी से मुनाफे में मजबूती आई।

डिविडेंड का तोहफा

कंपनी ने अपने निवेशकों को खुश करते हुए ₹5 फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹26 (520%) का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने बताया कि यह डिविडेंड 17 फरवरी 2025 के आसपास वितरित किया जाएगा। इसी तारीख को रिकॉर्ड डेट भी तय किया गया है।

आज BSE पर टॉरेंट फार्मा के शेयर 0.71% गिरकर 3,243 रुपये पर बंद हुए। बीते एक साल में कंपनी के शेयर ने 29% का रिटर्न दिया है। अब तिमाही नतीजों के बाद शेयर फिर से फोकस में रहेंगे।

First Published - January 24, 2025 | 9:25 PM IST

संबंधित पोस्ट