facebookmetapixel
MF डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए SEBI लाया नया इंसेंटिव स्ट्रक्चर, महिलाओं और B-30 शहरों के निवेशक लाने पर मिलेगा एक्स्ट्रा कमीशनICICI Prudential AMC IPO: इंतजार खत्म, इस दिन लॉन्च होगा आईपीओ; 1.2 अरब डॉलर जुटाने की योजनाअब आसानी से मिलेगा फंसा हुआ पैसा! RBI जल्द लाएगी बिना दावे वाली संपत्तियों के लिए इंटीग्रेटेड पोर्टलTCS और SAP के बीच हुई 5 साल की डील, क्लाउड और AI ऑपरेशंस पर फोकसSmall Cap Fund: क्या वाकई में स्मॉलकैप बहुत छोटे है? फंड्स ने ₹30,000 करोड़ के शेयर खरीदेमोतीलाल ओसवाल अल्टरनेट्स ने प्राइवेट क्रेडिट मार्केट में रखा कदम, लाएगा ₹3,000 करोड़ का नया फंडGST तर्कसंगत करने से खपत में जोरदार तेजी, आर्थिक विकास की रफ्तार बनी रहेगी: वित्त मंत्रालय रिपोर्टNew Labour Codes: क्रेच से लेकर वर्क फ्रॉम होम तक, कामकाजी महिलाओं को मिली ढेरों सुविधाएंHome Loan: महिलाओं और सैलरी अकाउंट होल्डर्स के लिए खास! होम लोन पर मिल रही एक्स्ट्रा छूट; जानें बैंक ऑफर्सनवंबर की बिक्री ने किया कमाल! Nifty Auto रिकॉर्ड पर – जानें कौन शेयर सबसे तेज भागे

आंध्र में AI का नया अध्याय: डिजिटल कनेक्शन बनाएगा 1 गीगावॉट का सुपर डेटा सेंटर

डिजिटल कनेक्शन आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 1 गीगावॉट क्षमता वाला एआई-सक्षम डेटा सेंटर बनाने जा रहा है, जिसमें अगले पांच साल में 11 अरब डॉलर का निवेश होगा।

Last Updated- November 27, 2025 | 8:49 AM IST
AI
Representative Image

ब्रुकफील्ड, रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिजिटल रियल्टी के संयुक्त उद्यम – डिजिटल कनेक्शन ने आज आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एआई सक्षम 1 गीगावॉट वाला अति आधुनिक डेटा सेंटर बनाने का ऐलान किया। इस पर साल 2030 तक पांच साल की अवधि में करीब 11 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा। इससे ठीक एक महीने पहले गूगल ने विशाखापत्तनम में 15 अरब डॉलर के निवेश से वैश्विक स्तर का एआई संचालित डेटा सेंटर बनाने की अपनी योजनाओं के बारे में बताया था। गूगल का अमेरिका के बाहर यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।

यह डेटा सेंटर 400 एकड़ भू-क्षेत्र पर फैला होगा। 14 नवंबर को रिलायंस ने घोषणा की थी कि वह पूरी तरह से मॉड्यूलर, भविष्य के लिहाज से तैयार 1 गीगावॉट का एआई डेटा सेंटर बनाएगी और यह दुनिया के सबसे आधुनिक जीपीयू (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स), टीपीयू (टेंसर प्रोसेसिंग यूनिट्स) और एआई प्रोसेसर को होस्ट करने के लिहाज से बनाया जाएगा। इस समझौते पर विशाखापत्तनम में सीआईआई पार्टनरशिप समिट 2025 के पहले दिन मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, आईटी और उद्योग मंत्री नारा लोकेश तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के कार्यकारी निदेशक पीएमएस प्रसाद की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए थे।

कंपनी के अनुसार उसके डेटा सेंटर एआई वर्कलोड की निरंतर मदद के लिए बनाए गए हैं, जो हाइपरस्केलर और उद्यमों को भविष्य के लिहाज से तैयार सिस्टम, दमदार सबस्टेशन, प्रचुर बिजली और रैक डेंसिटी के साथ अगले दशक के नवाचारों को संचालित करने में मदद करेंगे। कंपनी एआई युक्त विशेष उद्देश्य से बनाए गए डेटा सेंटर के जरिये भारत का अगली पीढ़ी का बुनियादी ढांचा बना रही है, जो बेजोड़ प्रदर्शन, अधिक स्तर की क्षमता और पर्यावरण अनुकूल क्षमता के लिहाज से डिजाइन किए गए हैं।

उसका चेन्नई में पहले से ही एक परिसर है। दूसरा मुंबई के चांदीवली इलाके में बनाया जा रहा है। कंपनी ने बयान में कहा, ‘भारत के विकसित भारत 2047 के सपने के अनुरूप डिजिटल कनेक्शन नवाचार, प्रभाव और निरंतर वृद्धि को बढ़ावा देने तथा भारत का भरोसेमंद डिजिटल बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने की दिशा में नई संभावनाओं को सामने ला रही है।’

गूगल ने 14 अक्टूबर को राज्य सरकार के साथ अपने समझौता पर हस्ताक्षर किए थे। गूगल ने डेटा सेंटर विकसित करने के लिए अदाणी एंटरप्राइजेज के साथ भी उसके संयुक्त उद्यम वाली कंपनी अदाणीकनेक्स के जरिये गठजोड़ किया था। यह विशाखापत्तनम में भारत का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर परिसर और नया हरित ऊर्जा वाला बुनियादी ढांचा होगा।

गूगल के एआई हब में गीगावॉट स्तर के डेटा सेंटर परिचालन शामिल होंगे, जिन्हें दमदार सबसी केबल नेटवर्क और स्वच्छ ऊर्जा से मदद मिलेगी, ताकि भारत में सबसे ज्यादा मांग वाले एआई वर्कलोड को चलाया जा सके। इसे अदाणीकनेक्स और एयरटेल जैसे पारिस्थितिक तंत्र के साझेदारों के साथ मिलकर शुरू किया जाएगा।

First Published - November 27, 2025 | 8:49 AM IST

संबंधित पोस्ट