facebookmetapixel
GST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधान

DGCA warning: खतरनाक सामान की ढुलाई के मामले में अकासा को चेतावनी

लीथियम बैटरी की ढुलाई में नियमों का उल्लंघन, नियामक ने अधिक सतर्कता बरतने की दी सलाह

Last Updated- January 14, 2025 | 10:45 PM IST
DGCA again sent show cause notice to Akasa Air, strictness on delay in operation manual amendment DGCA ने Akasa Air को फिर भेजा कारण बताओ नोटिस, संचालन मैनुअल संशोधन में देरी पर सख्ती

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अकासा एयर को चेतावनी पत्र जारी किया है। यह उसके बेली कार्गो में लीथियम बैटरी सहित खतरनाक सामान की ढुलाई से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने पर जारी किया गया है। यह कार्रवाई पिछले कुछ महीनों के दौरान नियामक के साथ विमानन कंपनी के टकराव की श्रृंखला में नई घटना है।

नियामक ने 12 दिसंबर को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर ‘वार्षिक निगरानी निरीक्षण’ किया था। इस दौरान अकासा एयर में कई ‘गैर-अनुपालन’ पाए गए। ये गैर-अनुपालन विमान (खतरनाक सामान की ढुलाई) नियम, 2003 के उल्लंघन से जुड़े थे।

निरीक्षण के दौरान नियामक ने पाया कि लीथियम बैटरी वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को उचित जांच या बैटरी पावर के सत्यापन के बिना ही लिया जा रहा था। उसने नोट किया कि लीथियम बैटरी की कुछ खेप यात्री विमानों पर ले जाने के लिए स्वीकृत वजन की सीमा से ज्यादा थी। इसके अलावा खेप भेजने वाले का उचित संपर्क विवरण दर्ज नहीं किया गया था।

नियामक ने इन मामलों को लेकर विमानन कंपनी को सूचित किया। इसके बाद अकासा एयर ने अपनी कार्रवाई रिपोर्ट पेश की जिसमें उसने अपने उल्लंघनों को स्वीकार किया और नियामक को अपने सुधार कदमों के बारे में जानकारी दी।
विमानन कंपनी ने कहा कि उसने व्यापार साझेदारों (कार्गो एजेंटों) और कर्मचारियों को परिपत्र जारी किए हैं जिनमें नियमों का अनुपालन फिर से दोहराया हया है।

उसने कार्गो को मंजूरी देने वाले कर्मचारियों को सावधानी पत्र भी जारी किए हैं। नियामक ने अपने चेतावनी पत्र में कहा, ‘सुधार कदमों और अनिवार्य आवश्यकताओं के गैर-अनुपालन की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (अकासा) को हवाई मार्ग से खतरनाक सामान की ढुलाई के लिए लागू नियामकीय प्रावधानों के अनुपालन के संबंध में अधिक सतर्क रहने की चेतावनी दी जाती है ताकि भविष्य में ऐसी चूक/उल्लंघन न हो।’ अकासा एयर ने इस मामले में बिजनेस स्टैंडर्ड के अनुरोध का जवाब नहीं दिया।

First Published - January 14, 2025 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट