facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Tata Capital, Shree Cement, PNB हाउसिंग फाइनेंस समेत बाजार में आज इन कंपनियों पर रहेगा फोकसBihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चा

DGCA warning: खतरनाक सामान की ढुलाई के मामले में अकासा को चेतावनी

लीथियम बैटरी की ढुलाई में नियमों का उल्लंघन, नियामक ने अधिक सतर्कता बरतने की दी सलाह

Last Updated- January 14, 2025 | 10:45 PM IST
DGCA again sent show cause notice to Akasa Air, strictness on delay in operation manual amendment DGCA ने Akasa Air को फिर भेजा कारण बताओ नोटिस, संचालन मैनुअल संशोधन में देरी पर सख्ती

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अकासा एयर को चेतावनी पत्र जारी किया है। यह उसके बेली कार्गो में लीथियम बैटरी सहित खतरनाक सामान की ढुलाई से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने पर जारी किया गया है। यह कार्रवाई पिछले कुछ महीनों के दौरान नियामक के साथ विमानन कंपनी के टकराव की श्रृंखला में नई घटना है।

नियामक ने 12 दिसंबर को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर ‘वार्षिक निगरानी निरीक्षण’ किया था। इस दौरान अकासा एयर में कई ‘गैर-अनुपालन’ पाए गए। ये गैर-अनुपालन विमान (खतरनाक सामान की ढुलाई) नियम, 2003 के उल्लंघन से जुड़े थे।

निरीक्षण के दौरान नियामक ने पाया कि लीथियम बैटरी वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को उचित जांच या बैटरी पावर के सत्यापन के बिना ही लिया जा रहा था। उसने नोट किया कि लीथियम बैटरी की कुछ खेप यात्री विमानों पर ले जाने के लिए स्वीकृत वजन की सीमा से ज्यादा थी। इसके अलावा खेप भेजने वाले का उचित संपर्क विवरण दर्ज नहीं किया गया था।

नियामक ने इन मामलों को लेकर विमानन कंपनी को सूचित किया। इसके बाद अकासा एयर ने अपनी कार्रवाई रिपोर्ट पेश की जिसमें उसने अपने उल्लंघनों को स्वीकार किया और नियामक को अपने सुधार कदमों के बारे में जानकारी दी।
विमानन कंपनी ने कहा कि उसने व्यापार साझेदारों (कार्गो एजेंटों) और कर्मचारियों को परिपत्र जारी किए हैं जिनमें नियमों का अनुपालन फिर से दोहराया हया है।

उसने कार्गो को मंजूरी देने वाले कर्मचारियों को सावधानी पत्र भी जारी किए हैं। नियामक ने अपने चेतावनी पत्र में कहा, ‘सुधार कदमों और अनिवार्य आवश्यकताओं के गैर-अनुपालन की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (अकासा) को हवाई मार्ग से खतरनाक सामान की ढुलाई के लिए लागू नियामकीय प्रावधानों के अनुपालन के संबंध में अधिक सतर्क रहने की चेतावनी दी जाती है ताकि भविष्य में ऐसी चूक/उल्लंघन न हो।’ अकासा एयर ने इस मामले में बिजनेस स्टैंडर्ड के अनुरोध का जवाब नहीं दिया।

First Published - January 14, 2025 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट