facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरतBudget 2026: चावल निर्यातकों ने बजट में कर, ब्याज और ढुलाई में राहत की मांग कीरूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौका

DGCA warning: खतरनाक सामान की ढुलाई के मामले में अकासा को चेतावनी

लीथियम बैटरी की ढुलाई में नियमों का उल्लंघन, नियामक ने अधिक सतर्कता बरतने की दी सलाह

Last Updated- January 14, 2025 | 10:45 PM IST
DGCA again sent show cause notice to Akasa Air, strictness on delay in operation manual amendment DGCA ने Akasa Air को फिर भेजा कारण बताओ नोटिस, संचालन मैनुअल संशोधन में देरी पर सख्ती

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अकासा एयर को चेतावनी पत्र जारी किया है। यह उसके बेली कार्गो में लीथियम बैटरी सहित खतरनाक सामान की ढुलाई से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने पर जारी किया गया है। यह कार्रवाई पिछले कुछ महीनों के दौरान नियामक के साथ विमानन कंपनी के टकराव की श्रृंखला में नई घटना है।

नियामक ने 12 दिसंबर को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर ‘वार्षिक निगरानी निरीक्षण’ किया था। इस दौरान अकासा एयर में कई ‘गैर-अनुपालन’ पाए गए। ये गैर-अनुपालन विमान (खतरनाक सामान की ढुलाई) नियम, 2003 के उल्लंघन से जुड़े थे।

निरीक्षण के दौरान नियामक ने पाया कि लीथियम बैटरी वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को उचित जांच या बैटरी पावर के सत्यापन के बिना ही लिया जा रहा था। उसने नोट किया कि लीथियम बैटरी की कुछ खेप यात्री विमानों पर ले जाने के लिए स्वीकृत वजन की सीमा से ज्यादा थी। इसके अलावा खेप भेजने वाले का उचित संपर्क विवरण दर्ज नहीं किया गया था।

नियामक ने इन मामलों को लेकर विमानन कंपनी को सूचित किया। इसके बाद अकासा एयर ने अपनी कार्रवाई रिपोर्ट पेश की जिसमें उसने अपने उल्लंघनों को स्वीकार किया और नियामक को अपने सुधार कदमों के बारे में जानकारी दी।
विमानन कंपनी ने कहा कि उसने व्यापार साझेदारों (कार्गो एजेंटों) और कर्मचारियों को परिपत्र जारी किए हैं जिनमें नियमों का अनुपालन फिर से दोहराया हया है।

उसने कार्गो को मंजूरी देने वाले कर्मचारियों को सावधानी पत्र भी जारी किए हैं। नियामक ने अपने चेतावनी पत्र में कहा, ‘सुधार कदमों और अनिवार्य आवश्यकताओं के गैर-अनुपालन की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (अकासा) को हवाई मार्ग से खतरनाक सामान की ढुलाई के लिए लागू नियामकीय प्रावधानों के अनुपालन के संबंध में अधिक सतर्क रहने की चेतावनी दी जाती है ताकि भविष्य में ऐसी चूक/उल्लंघन न हो।’ अकासा एयर ने इस मामले में बिजनेस स्टैंडर्ड के अनुरोध का जवाब नहीं दिया।

First Published - January 14, 2025 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट