facebookmetapixel
Editorial: अनिश्चितता से बढ़ी चमक, सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछालहमारे शहरों को जलवायु संकट से बचाने में फाइनेंस कमीशन की अहम भूमिकागुणवत्ता और जवाबदेही पर आधारित होने चाहिए सड़कों के ठेके : वालियापाकिस्तान का असली चेहरा: इस्लाम नहीं, भारत-विरोध और सेना का कब्जाचढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात बढ़ा, बाजार में शुरुआती तेजी देखी गईअगले संवत के लिए भारतीय शेयर बाजारों का दृष्टिकोण अधिक सकारात्मक और आशावादी है: महेश पाटिलपीआई इंडस्ट्रीज का शेयर 6 महीने के निचले स्तर पर, जून तिमाही में निर्यात और घरेलू बाधाओं से गिरावटEquity Capital Market: भारत में इक्विटी पूंजी बाजार और निवेश बैंकिंग सौदों ने निवेश बैंकरों की भरी झोलीलिस्टेड REITs ने निफ्टी रियल्टी और सेंसेक्स को पीछे छोड़ते हुए ऑफिस लीजिंग में दिए आकर्षक रिटर्नतीन तिमाहियों की गिरावट के बाद आवास बाजार को अब त्योहारों से आस

त्योहारी सीजन में हवाई किराए पर लगेगी लगाम, साथ ही जरूरी रूट पर एयरलाइंस बढ़ाएंगी उड़ानें

DGCA ने त्योहारी सीजन में हवाई किराए पर नियंत्रण के लिए एयरलाइंस को अतिरिक्त उड़ानें चलाने का आदेश दिया, ताकि यात्रियों को महंगे टिकटों का बोझ न उठाना पड़े

Last Updated- October 05, 2025 | 7:18 PM IST
Aeroplane
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

त्योहारी सीजन में हवाई किराए के बढ़ने की चिंता को देखते हुए डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने बड़ा कदम उठाया है। रविवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि DGCA ने एयरलाइंस से प्रमुख रूट्स पर अतिरिक्त उड़ानें चलाने को कहा है। इसका मकसद है कि दीवाली, दशहरा और क्रिसमस जैसे त्योहारों के दौरान यात्रियों को महंगे टिकटों का बोझ न उठाना पड़े।

एयरलाइंस बढ़ाएंगी उड़ानें

DGCA ने एयरलाइंस के साथ मीटिंग की, जिसमें यात्रा की भारी मांग को देखते हुए अतिरिक्त उड़ानें चलाने पर सहमति बनी। इंडिगो ने 42 रूट्स पर करीब 730 अतिरिक्त उड़ानें चलाने का वादा किया है। वहीं, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिलकर 20 रूट्स पर 486 अतिरिक्त उड़ानें जोड़ेंगे। स्पाइसजेट भी पीछे नहीं है और 38 रूट्स पर लगभग 546 उड़ानें बढ़ाएगा।

Also Read: भारत-चीन के बीच सीधी उड़ानें: कैसे भारतीय एयरलाइन्स चीनी कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी कर रही हैं?

मंत्रालय का कहना है कि ये कदम यात्रियों को राहत देने के लिए उठाए गए हैं। त्योहारी सीजन में हर साल अक्टूबर से दिसंबर तक यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। इस दौरान दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे प्रमुख रूट्स पर हवाई किराया अक्सर आसमान छूने लगता है।

DGCA किराए पर रखेगा नजर

DGCA ने साफ कहा है कि वह किराए और उड़ान क्षमता पर कड़ी नजर रखेगा ताकि यात्रियों के हितों की रक्षा हो सके। एविएशन एनालिटिक्स फर्म सिरियम के मुताबिक, अक्टूबर में भारतीय एयरलाइंस हर हफ्ते 22,945 घरेलू उड़ानें संचालित करेंगी, जो पिछले साल की तुलना में 2.1 फीसदी कम है। फिर भी, अतिरिक्त उड़ानों से यात्रियों को फायदा मिलने की उम्मीद है।

First Published - October 5, 2025 | 7:18 PM IST

संबंधित पोस्ट