क्विक कॉमर्स यूनिकॉर्न जेप्टो ने शुक्रवार को अपने पूर्व उपाध्यक्ष और लॉयल्टी प्रोग्राम प्रमुख देवेंद्र मील को पदोन्नत करते हुए कंपनी का नया मुख्य कारोबार अधिकारी बनाने की घोषणा की है। मील एक साल पहले ही स्टार्टअप कंपनी में आए हैं।
कंपनी ने कहा कि अपनी नई भूमिका में मील कैटगरी मैनजमेंट का नेतृत्व करेंगे और ब्रांड साझेदारी को बढ़ावा देंगे ताकि प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध सभी मुख्य श्रेणियों का बेहतर वर्गीकरण, मूल्य निर्धारण, उपलब्धता और वृद्धि सुनिश्चित हो सके।
जेप्टो के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी आदित पलीचा ने कहा, ‘एक साल पहले कंपनी में आने के साथ ही मील ने हमारे विज्ञापन कारोबार को सैकड़ों करोड़ रुपये के राजस्व तक पहुंचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’