facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

दैनिक भास्कर समूह की DB Power ने निवेशक GIP की हिस्सेदारी खरीदी, अदाणी ग्रुप ने रद्द किया सौदा

Last Updated- March 23, 2023 | 7:23 PM IST
Adani eyes 90 percent EBITDA from infrastructure business

पिछले महीने तक दैनिक भास्कर समूह की बिजली उत्पादन इकाई DB Power का अधिग्रहण अदाणी समूह की तरफ से होना था, लेकिन अब बताया जा रहा है कि कंपनी ने एक निवेशक से उसकी हिस्सेदारी खरीद ली है।

सूत्रों ने कहा कि डीबी पावर ने प्राइवेट इक्विटी निवेशक ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स (GIP) की हिस्सेदारी 400 करोड़ रुपये में खरीद ली है, जिसकी फंडिंग पूरी तरह से आंतरिक नकदी प्रवाह से हुई है। सूत्रों ने कहा, साथ ही उसने 500 करोड़ रुपये के कर्ज का भी पुनर्भुगतान कर दिया है।

बिजली की बढ़ी मांग और मर्चेंट पावर सेल की पृष्ठभूमि में कंपनी ने अपने परिचालन व लाभप्रदता में सुधार किया है।

DB Power के पास 1,200 मेगावॉट वाली कोयला आधारित बिजली परियोजना डिलिजेंट पावर छत्तीसगढ़ में साल 2015 से है। इस प्लांट को कोयले की आपूर्ति राज्य के भीतर से ही होती है।

भारतीय स्टेट बैंक की अगुआई में सार्वजनिक बैंकों के अलावा इस संयंत्र के निवेशकों में GIP (पूर्व में IDFC Alternatives), जेपी मॉर्गन और वारबर्ग पिनकस जैसे प्राइवेट इक्विटी निवेशक भी हैं।

अदाणी पावर ने साल 2022 में इस यूनिट के अधिग्रहण के लिए DB Power के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे। DB Power का मूल्यांकन 7,000 करोड़ रुपये हुआ था। हालांकि पिछले महीने अदाणी समूह ने यह कहते हुए सौदे को रद्द करने का फैसला लिया कि एमओयू के तहत लॉन्ग स्टॉप डेट एक्सपायर हो गया है।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अदाणी एंटरप्राइजेज की तरफ से अपना FPO वापस लेने के बाद इस सौदे को रद्द करने का फैसला हुआ। एफपीओ से मिलने वाली रकम का निवेश अदाणी कंपनियों में होना था।

DB Power ने हालांकि अपने परिचालन व नकदी प्रवाह में सुधार दर्ज किया है। अधिकारियों के मुताबिक, जनवरी तक DB Power ने 1,400 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ अर्जित किया।

First Published - March 23, 2023 | 7:23 PM IST

संबंधित पोस्ट