facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

Data Centre Investments: भारत के डेटा सेंटर सेक्टर में 14,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी RMZ और Colt DCS!

यह निवेश अगले 3 से 5 सालों में समान साझेदारी के तहत किया जाएगा।

Last Updated- November 19, 2024 | 7:52 PM IST
Data Centres

भारत के डेटा सेंटर सेक्टर में बड़ी भागीदारी की घोषणा करते हुए, RMZ डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स (RDIP) और Colt Data Centre Services (Colt DCS) ने $1.7 बिलियन (करीब 14,000 करोड़ रुपये) निवेश का ऐलान किया है। यह निवेश अगले 3 से 5 सालों में समान साझेदारी के तहत किया जाएगा।

RMZ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस निवेश के जरिए सबसे पहले नवी मुंबई और अम्बत्तूर, चेन्नई में मौजूदा साइट्स के विकास को तेज किया जाएगा। इसके अलावा, तीसरी साइट को भी जल्द जोड़ा जाएगा।

Colt DCS के अधिकारियों ने बताया कि अगली साइट पुणे या हैदराबाद में हो सकती है। हालांकि, कंपनी देश के सभी प्रमुख शहरों में संभावनाओं की तलाश कर रही है।

साझेदारी में बनने वाले डेटा सेंटरों की कुल क्षमता 250 मेगावाट होगी। यह क्षमता सभी चरणों के पूरा होने के बाद हासिल की जाएगी। Colt DCS ने अगले पांच वर्षों में वैश्विक स्तर पर अपनी डेटा सेंटर क्षमता को एक गीगावाट तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।

Colt DCS के CEO निकलास सैनफ्रिडसन ने कहा, “भारत हमारी विस्तार योजना के लिए एक अहम बाजार है और यह हमारी आक्रामक विकास रणनीति में बड़ी भूमिका निभाएगा।”

RMZ इंफ्रास्ट्रक्चर के CEO दीपक छाबड़िया ने कहा कि कंपनी को जमीन खरीदने में कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने बताया, “हम डेटा सेंटर के क्षेत्र में बड़ा बदलाव देख रहे हैं, जो क्लाउड और AI की बढ़ती मांग से हो रहा है। Colt DCS की काम करने की क्वालिटी और इनोवेशन हमारे लक्ष्य से मेल खाती है, जिसमें हम बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और मीडिया जैसे सेक्टर के लिए आधुनिक सुविधाएं तैयार कर रहे हैं।”

First Published - November 19, 2024 | 7:52 PM IST

संबंधित पोस्ट