डाबर फार्मा को मिली नाम बदलने की सरकारी मंजूरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 9:24 PM IST

कैंसर शोध और कैंसर रोधी दवा बनाने वाली प्रमुख भारतीय कंपनी डाबर फार्मा के नाम परिवर्तन करने के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है।
डाबर फार्मा का नया नाम 9 जनवरी 2009 से फ्रेसेनियस काबी ऑनकोलॉजी लिमिटेड हो जाएगा। डाबर फार्मा ने यह जानकारी बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी।
दिल्ली की इस दवा कंपनी को गत साल सिंगापुर की कंपनी फ्रेसेनियस काबी ने लगभग 1000 करोड़ रुपये में अधिग्रहित किया था।

First Published : January 13, 2009 | 3:10 PM IST