कैंसर शोध और कैंसर रोधी दवा बनाने वाली प्रमुख भारतीय कंपनी डाबर फार्मा के नाम परिवर्तन करने के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है।
डाबर फार्मा का नया नाम 9 जनवरी 2009 से फ्रेसेनियस काबी ऑनकोलॉजी लिमिटेड हो जाएगा। डाबर फार्मा ने यह जानकारी बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी।
दिल्ली की इस दवा कंपनी को गत साल सिंगापुर की कंपनी फ्रेसेनियस काबी ने लगभग 1000 करोड़ रुपये में अधिग्रहित किया था।