facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

कोविड: फिर शुरू होगा वर्क फ्रॉम होम! संक्रमण के मामले बढ़ने से WFH पर विचार कर रही कंपनियां

कोविड के नए वेरिएंट JN.1 की वजह से मामलों की संख्या में उछाल आई है। इस वेरिएंट के कुल 69 मामले पाए जाने की पुष्टि हो चुकी है

Last Updated- December 28, 2023 | 11:09 PM IST
Employees are giving priority to remote working instead of salary

देश में गुरुवार को एक दिन में ही कोविड-19 के 702 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान छह लोगों की मृत्यु हो गई। इसके साथ ही देश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,097 तक पहुंच गई है। इसे देखते हुए अब कॉरपोरेट जगत फिर से काम का हाइब्रिड मॉडल या घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) का चलन लागू करने पर विचार कर रहा है।

पिछले एक दिन में महाराष्ट्र में दो लोगों तथा कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और केरल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। कोविड के नए वेरिएंट जेएन.1 की वजह से मामलों की संख्या में उछाल आई है। इस वेरिएंट के कुल 69 मामले पाए जाने की पुष्टि हो चुकी है। केरल और कर्नाटक कोविड के बढ़ते मामलों के केंद्र बने हुए हैं। केरल में 385 और कर्नाटक में 103 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 87 नए मामले पाए गए हैं। केरल में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 2,799, कर्नाटक में 479 और महाराष्ट्र में 265 तक पहुंच चुकी है।

कॉरपोरेट कर रहे समीक्षा

कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से खासकर सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र वर्क फ्रॉम होम पर नए सिरे से विचार कर रहा है, कई कंपनियों ने तो कर्मचारियों को हाइब्रिड मोड में काम करने की छूट दे दी है।

विप्रो ने अपने कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन दफ्तर आने को कहा था, लेकिन अब कंपनी ने ज्यादा लचीला रवैया अपनाया है।

एक बयान में कंपनी ने कहा, ‘विप्रो ने कार्यस्थल के लिए लचीला रुख अपनाया है, हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के साथ ही अपने कर्मचारियों की सेहत को प्राथमिकता पर रखना और यह सुनिश्चित करना है कि हमारी प्रतिभाओं की पेशेवर तरीके से तरक्की हो। नवंबर से ही हमारे सभी टीके लगवा चुके कर्मचारी हफ्ते में तीन दिन दफ्तर आकर काम कर रहे हैं। हम स्थानीय निर्देशों का सख्ती से पालन करेंगे और सभी सुरक्षा उपायों के लिए जरूरी सावधानी बरतेंगे।’

देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने अपने कर्मचारियों को हफ्ते में पांच दिन दफ्तर आकर काम करने का निर्देश दिया है। नए कोविड मामलों के संदर्भ में कंपनी देखने और इंतजार करने की नीति अपना रही है।

कंपनी के सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठ प्रबंधन हालात पर दिन-प्रतिदिन नजर बनाए हुए है। सूत्रों ने इस बात की भी पुष्टि की है कि जहां भी जरूरी है या जिन इलाकों में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, कंपनी ने घर से काम करने का प्रावधान कर दिया है।

कंपनी ने मास्क, सैनिटाइजर के इस्तेमाल करने और शारीरिक दूरी बनाने पर भी जोर देना शुरू किया है। कंपनी जरूरी चिकित्सा सहायता भी उपलब्ध करा रही है।

टीसीएस से इस बारे में ई-मेल से जानकारी मांगी गई, लेकिन खबर लिखने तक उसका जवाब नहीं मिला था। टीसीएस को 11 जनवरी 2024 को तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करने हैं।

सूत्रों के मुताबिक एलटीआईमाइंडट्री में कर्मचारियों से हाइब्रिड मोड में काम करने को कहा गया था। दूसरी आईटी कंपनियों के विपरीत इस फर्म ने कर्मचारियों के लिए दफ्तर आकर काम करने को जरूरी नहीं बनाया है।

कोविड-19 मामलों के फिर से उभार की वजह से बहुत-सी कंपनियों ने अभी कर्मचारियों के लिए कार्य करने के तरीके में बदलाव का ऐलान नहीं किया है।

टाटा मोटर्स और सिप्ला जैसी कंपनियों का कहना है कि वे हाइब्रिड मोड में काम जारी रखेंगी। टाटा मोटर्स ने हफ्ते में दो दिन दफ्तर आकर काम करना जरूरी किया है।

कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिप्ला ने कर्मचारियों में बुनियादी जागरूकता के लिए परामर्श जारी किए हैं। दूसरी तरफ, जीएसके फार्मा ने काम करने के तरीके में कोई बदलाव नहीं किया है, वहां कर्मचारी दफ्तर जाकर काम कर रहे हैं। ह्युंडै मोटर इंडिया में भी हफ्ते में पांच दिन दफ्तर जाकर काम करना जारी है।

नए साल को लेकर राज्य सचेत

त्योहारी सीजन चल रहा है और नए साल का जश्न करीब है, इसे देखते हुए राज्य सरकारें सक्रियता से कई उपायों में लग गई हैं।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि वह कोविड जैसे लक्षण वाले मरीजों के परीक्षण को बढ़ाए, जबकि दिल्ली सरकार ने सभी लोगों से मास्क पहनने और जमावड़े से बचने का अनुरोध किया है। पिछले हफ्ते कर्नाटक सरकार ने 60 साल से ऊपर के लोगों और बीमार लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।

First Published - December 28, 2023 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट