निजी इक्विटी तथा विलय एवं अधिग्रहण गतिविधियों में व्यापक उछाल के बीच देश के उपभोक्ता और खुदरा क्षेत्र में साल 2025 की पहली तिमाही के दौरान तीन वर्षों में सर्वाधिक सौदे दर्ज किए गए। ग्रांट थॉर्नटन भारत की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।
इस क्षेत्र ने 3.8 अरब डॉलर मूल्य के 139 सौदे पूरे किए जो पिछली तिमाही की तुलना में मात्रा के लिहाज से 65 प्रतिशत और मूल्य के लिहाज से 29 प्रतिशत की वृद्धि है।
इस प्रदर्शन ने उपभोक्ता और खुदरा क्षेत्र को मात्रा के लिहाज से सबसे सक्रिय क्षेत्र बना दिया जो मुख्य रूप से छोटे आकार वाले लेन-देन की बौछार और दो अरब डॉलर के सौदों से प्रेरित रहा। दो अरब डॉलर वाले सौदों में टेमासेक द्वारा हल्दीराम में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी का एक अरब डॉलर में अधिग्रहण शामिल था। यह देश के इतिहास में सबसे बड़ा पैकेज्ड फूड लेनदेन था।