संपर्क सेवाओं को बजट समर्थन की जरूरत

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 10:17 PM IST

बीएस बातचीत
भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष और टाटा स्टील के मुख्य कार्याधिकारी टीवी नरेंद्रन ने कहा है कि आगामी बजट में आतिथ्य, पर्यटन, आराम और अन्य संपर्क वाली सेवाओं को समर्थन दिए जाने की जरूरत है क्योंकि कोविड-19 की तीनों लहरों में प्रतिबंधों और लॉकडाउन के कारण इन पर बहुत बुरा असर पड़ा है। अरूप रायचौधरी के साथ बातचीत में नरेंद्रन ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लगातार बुनियादी ढांचे में सार्वजनिक निवेश पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि इससे मांग को बढ़ावा मिलेगा और नौकरियों का सृजन होगा।  प्रमुख अंश
कोविड की नई लहर के बीच अगले कुछ महीनों को आप कितना मुश्किल मानते हैं?
दिसंबर के आरंभ में सीआईआई की पिछली राष्ट्रीय परिषद में सामान्य धारणा सकारात्मक थी क्योंकि कई सारे क्षेत्र पहले ही मांग के लिहाज से कोविड पूर्व स्तर पर पहुंच चुके थे। अधिकांश कंपनियों के लिए लाभप्रदता में सुधार हो रहा था और बैलेंश सीट दुरुस्त हो रही हैं और निजी क्षेत्र का निवेश चक्र दोबारा से शुरू होने जा रहा है। और इसी बात का इंतजार कुछ समय से सरकार और उद्योग कर रहे थे। लिहाजा कुल मिलाकर धारणा सकारात्मक है।
अब तीसरी लहर आ रही है और हम इससे कैसे जूझेंगे यह रिकवरी को जारी रखने के लिहाज से बहुत महत्त्वपूर्ण होगा। हमारे लिए लोगों का जीवन और आजीविका बचाने के बीच संतुलन बनाना महत्त्वपूर्ण है। हमें जीवन की रक्षा को सुनिश्चित करते हुए आर्थिक रिकवरी को पटरी पर बनाए रखना होगा। ऐसे में उद्योग और सरकार, राज्यों और केंद्र के बीच  समन्वय बनाकर काम करने की जरूरत है।

हम महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्यों में प्रतिष्ठानों पर प्रतिबंध और कफ्र्यू देख रहे हैं। आगे इन्हें और कड़ा किया जा सकता है। इनका प्रभाव कितना खराब हो सकता है?
इनमें से कुछ प्रतिबंध कुछ क्षेत्रों और उद्योगों को प्रभावित कर सकते हैं। पर्यटन पर प्रतिबंधों से होटल उद्योग, आवाजाही और जमा होने पर प्रतिबंध से आतिथ्य और मनोरंजन उद्योग आदि प्रभावित होंगे। ये ही क्षेत्र पिछले डेढ़ वर्षों में सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं और ये बहुत महत्त्वपूर्ण नियोक्ता हैं। ऐसे में कोशिश न्यनूनतम प्रतिबंध लगाने की होनी चाहिए।

बजट बनाने समय वित्त मंत्री और अधिकारियों को किन दो तीन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
हमें बुनियादी ढांचे पर खर्च को जारी रखना चाहिए और निवेश पर सरकार का ध्यान भी बरकरार रहना चाहिए। जो रिकवरी हो रही है उसे बनाए रखने की जरूरत है। हमें निश्चित तौर पर कारोबारी सुगमता और कारोबार की लागत में सुधार करने की आवश्यकता है।

बजट में किन क्षेत्रों पर ध्यान दिया जाना चाहिए?
मेरे विचार से संपर्क सेवाओं को समर्थन की आवश्यकता है क्योंकि इन पर सर्वाधिक असर हुआ है। आईटी जैसे क्षेत्रों ने जहां अच्छा प्रदर्शन किया है वहीं आतिथ्य और यात्रा संबंधी क्षेत्रों और बुनियादी ढांचा निर्माण क्षेत्र को समर्थन की आवश्यकता होगी। मुझे लगतार है कि पीएलआई को जारी रखने से बुनियादी ढांचा को मदद मिलेगी।

First Published : January 9, 2022 | 11:18 PM IST